रवीना टंडन से है 'श्री कृष्णा' की राधा का कनेक्शन, दूरदर्शन एक्ट्रेस रेशमा मोदी का 31 साल में बदला लुक पहचानना होगा मुश्किल

रामानंद सागर की श्री कृष्णा में राधा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रेशमा मोदी क्या आपको याद हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से इस माइथॉलजी शो में बेहतरीन एक्टिंग की थी, लेकिन 31 सालों बाद रेशमा का लुक कितना बदल गया है आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
31 साल में इतनी बदल गई है 'श्री कृष्ण' की राधा
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री में जब भी किसी मशहूर माइथॉलजी शो का जिक्र होता है, तो उसमें रामानंद सागर की श्री कृष्णा का नाम जरूर शामिल होता है, जिसमें सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया था. इसमें श्री कृष्ण का रोल डॉक्टर सर्वदमन डी बनर्जी ने निभाया था और उनके साथ राधा का रोल एक्ट्रेस रेशमा मोदी ने निभाया था. लेकिन 31 साल बाद अब रेशमा मोदी कैसी दिखने लगी हैं और क्या करती हैं आइए हम आपको बताते हैं. वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि रेशमा का कनेक्शन बॉलीवुड की एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ है.

इतना बदल गया है रेशमा मोदी का लुक

रेशमा का रवीना टंडन से है खास रिलेशन 

रामानंद सागर की श्री कृष्णा में राधा का किरदार निभाने वाली रेशमा मोदी का कनेक्शन बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ है. दरअसल, रवीना उनकी ममेरी बहन है, कजिन सिस्टर होने के साथ-साथ रेशमा मोदी के मामा और रवीना टंडन के पिता बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर रह चुके हैं. रेशमा मोदी की मां पेशे से डॉक्टर और पिता जॉनसन एंड जॉनसन में काम किया करते थे. लंदन से एक्टिंग सीखने के बाद उन्होंने मुंबई में अभिनय की क्लासेस ली और इसके बाद उन्होंने श्री कृष्ण ही नहीं कई टीवी शो में काम किया.

रेशमा मोदी का एक्टिंग करियर

श्री कृष्ण सीरियल में रेशमा मोदी का किरदार बहुत लंबा नहीं था, लेकिन इस सीरियल के चलते उन्हें घर-घर में पहचाने जाने लगा. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी अभिनय किया. वो जूही चावला और इरफान खान के साथ फिल्म साढ़े सात फेरे में नजर आई. वहीं, चल चलें, फांस- एक जासूस की कहानी और मिलता है चांस बाई चांस जैसी फिल्में कर चुकी हैं, आखिरी बार वह फिल्म रहना है तेरे दिल में में नजर आई थीं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: सीमांचल में Owaisi-Tejaswi Vs Yogi! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article