Kundali Bhagya: कुंडली भाग्य से हुई प्रीता की विदाई, श्रद्धा आर्या ने साढ़े सात साल बाद छोड़ा शो

Kundali Bhagya: श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिख खबर दी कि वो अब कुंडली भाग्य का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kundali Bhagya: श्रद्धा आर्या ने छोड़ा कुंडली भाग्य
नई दिल्ली:

Kundali Bhagya: कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने साढ़े सात साल के बाद पॉपुलर शो को अलविदा कह दिया है. अब अपने पहले बच्चे के स्वागत को तैयार श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर अपने किरदार और पूरी टीम के साथ अपने गहरे जुड़ाव के बारे में बात करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा. अपने फीलिंग्स से भरे इस नोट में श्रद्धा ने लिखा, 'मैंने इस कैप्शन को कम से कम 25 बार लिखा और मिटाया क्योंकि कोई भी शब्द असल में बता नहीं कर सकता कि इस समय मेरे दिल में क्या है. वह पल जब मैं अपने सबसे सक्सेसफुल, सैटिस्फाइंग, स्टेबल और वफादार काम को अलविदा कहती हूं.'

प्रीता के रूप में उनका सफर किसी जादू से कम नहीं रहा है. श्रद्धा ने शो में अपने टाइम को "रियल लाइफ की फेयरी टेल" के तौर पर बताया जो ग्लैमरस लुक्स, पॉपुलैरिटी, सफर और ड्रामा, डांस और चैलेंजिंग सीन के मिक्स से भरा था. इसने एक कलाकार और एक व्यक्ति दोनों के रूप में उनके विकास में अहम योगदान दिया.

Advertisement

श्रद्धा ने अपनी पर्सनैलिटी में आए बदलाव का क्रेडिड कुंडली भाग्य को दिया जो एक "चुलबुली यंग लड़की" से एक शादीशुदा, जिम्मेदार महिला और जल्द ही मां बनने वाली महिला के रूप में विकसित हुई. उन्होंने प्रोड्यूसर एकता कपूर जी टीवी, अपने कोस्टार्स, क्रू, डायरेक्टर्स, सिनेमैटोग्राफरों और अपने सफर को यादगार बनाने में शामिल सभी लोगों का दिल से आभार जताया. "कुंडली भाग्य, तुम हमेशा मेरे बच्चे की तरह रहोगे." उन्होंने इमोशनल होते हुए लिखा.

Advertisement

उनकी दिल से की गई अनाउंसमेंट ने फैन्स और कोस्टार्स को भी भावुक कर दिया. सभी ने उन्हें आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं और मां बनने के लिए बधाई दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर Attack करने वाले हमलावर के बांग्लादेशी कनेक्शन से क्यों सिसायत गर्म?