'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम सुपरहिट जोड़ी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब धूम मचाए हुए है. इस वीडियो को लगभग तीन करोड़ बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में टीवी की इस सुपरहिट जोड़ी को 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' के राज और सिमरन के स्टाइल में इश्क फरमाते हुए देखा जा सकता है. दोनों सरसों के खेत में हैं और उनका यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. हालांकि यह वीडियो उनके म्यूजिक वीडियो 'तेरी अदा' का है, जिसे यूट्यूब पर 2.98 करोड़ बार देखा जा चुका है. यह म्यूजिक वीडियो फरवरी 2022 में रिलीज हुआ था.
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के सॉन्ग 'तेरी अदा' को मोहित चौहान और सौम्या ने गाया है. इस गाने को कुणाल वर्मा ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक कौशिक-गुड्डू ने दिया है. फैन्स ने दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ की है. एक फैन ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, 'मोहसिन और शिवांगी की अदा सच में दिल ले गई. माइंड ब्लोइंग सॉन्ग.' शिवांगी और मोहसिन की जोड़ी को कायरा और शिविन भी कहा जाता रहा है. एक फैन ने लिखा है, 'यह सिर्फ एक गीत नहीं है कायरा/शिविन के फैन्स के इमोशंस भी हैं.' इस तरह इस वीडियो पर फैन्स का खूब प्यार बरस रहा है.