VIDEO: आखिर क्यों ऑटो चलाने पर मजबूर हुईं 'अंगूरी भाभी' उर्फ शिल्पा शिंदे? जान लेंगे तो उड़ जाएंगे होश

शिल्पा शिंदे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ऑटो चलाते नजर आ रही हैं. क्या है इस वीडियो का सच? आइए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शिल्पा शिंदे का ऑटो चलाते हुए वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में पुरानी अंगूरी भाभी फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) करीब 6 साल बाद टीवी सीरियल में वापसी करने जा रही हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. हालांकि इससे पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह ऑटो चलाती हुई दिख रही हैं. वहीं शिल्पा के इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट करते दिख रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो का सच कुछ और हैं.

ऑटो चलाती दिखीं शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक रील शेयर किया है, जिसमें वह ऑटो में आराम से बैठी दिख रही हैं. तभी एक लड़की आकर उनसे कहती हैं, 'वर्सेवा चलोगे, क्या?'. इस पर शिल्पा जवाब देती हैं कि नहीं जाना. तब लड़की पूछती है कि, 'क्यों नहीं'. फिर शिल्पा कहती हैं कि बस नहीं जाना. एक्ट्रेस के इस फनी वायरल वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

ऑटो वालों के लिए शेयर किया वीडियो

Advertisement

वीडियो के जरिए शिल्पा शिंदे मुंबई के ऑटोवाले के एटीट्यूड की बात कर रही हैं. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'मुंबई के ऑटो रिक्शा वाले का एटीट्यूड'. वहीं उनके इस वीडियो पर कई लोग उन्हें सपोर्ट करते भी नजर आए. बता दें, बिग बॉस 11 की विनर रह चुकीं शिल्पा शिंदे जल्द ही टीवी सीरियल मैडम सर से छोटे पर्दे पर दोबारा वापसी करने जा रही हैं. सीरियल में वे एक पुलिस की भूमिका में नजर आएंगी, जो कि शादी और फैमिली के लिए सपनों को छोड़ देती है.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Herald Case: क्या ED की चार्जशीट Gandhi परिवार के ख़िलाफ़ सियासी साज़िश है? | Muqabla