शिल्पा शेट्टी ने बिग बॉस कंटेस्टेंट राजीव को बुलाया डिनर पर, बोले- मिस यू शमिता

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 हाउस में हैं. बिग बॉस हाउस से राजीव अदातिया की विदाई हो गई है. राजीव अदातिया शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के भाई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शिल्पा शेट्टी का राजीव अदातिया के साथ वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 हाउस में हैं. बिग बॉस हाउस से राजीव अदातिया की विदाई हो गई है. राजीव अदातिया शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के भाई हैं. बिग बॉस से विदाई के बाद उन्होंने शिल्पा शेट्टी के साथ डिनर किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी और राजीव अदातिया को देखा जा सकता है, औऱ उन्होंने इस वीडियो पर लिखा है कि हम शमिता शेट्टी को मिस कर रहे हैं. 

इस तरह इस वीडियो को राजीव अदातिया के फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. राजीव अदातिया ने डिनर के लिए शिल्पा शेट्टी का आभार भी जताया है. मुझे खाने को मिल रहा है. इस पर शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि बदलाव के लिए, खाना तुमने नहीं बनाया है. इसके बाद राजीव कहते हैं कि शमिता हम आपको मिस कर रहे हैं तो वहीं शिल्पा कहती हैं, 'मिस यू टुनकी.' इस वीडियो पर राजीव अदातिया ने लिखा है, 'एक बहन की तरह से दूसरी बहन के लिए. शानदार खाने के लिए शुक्रिया डार्लिंग. इस खाने के लिए धन्यवाद.'

Advertisement

बता दें कि बिग बॉस 15 में इस वीकेंड का वार में डबल एविक्शन हुआ था. जिसमें राजीव अदातिया और रितेश घर से बाहर हो गए थे. अब बिग बॉस हाउस में शमिता शेट्टी, राखी सावंत, अभिजीत बिचुकले, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी निशांत भट्ट, उमर रियाज, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बचे हैं, और जीत के लिए टक्कर इनके बीच है.
 

Advertisement

शमिता शेट्टी ने घर में किया डांस, बदल गया घर का माहौल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News