शिखर धवन ने क्रिकेट छोड़ एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम? कुंडली भाग्य के सेट पर 'गब्बर' को 'दबंग' पुलिसवाले के लुक में देख चौंके फैंस

वीडियो में वह गुंडों की पिटाई करते हुए भी दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो देखने के बाद फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शिखर धवन की कुंडली भाग्य के सेट से वायरल हुई तस्वीरें
नई दिल्ली:

कुंडली भाग्य इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. जहां शो में लीप के बाद नए कलाकारों की सीरियल में एंट्री होने वाली है तो वहीं अब भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के शो में एंट्री करने की खबरें हैं. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में वह गुंडों की पिटाई करते हुए भी दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो देखने के बाद फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आने वाली अंजुम फकीह ने हैंडसम क्रिकेटर शिखर धवन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें शिखर धवन पुलिस वाले के लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं एक्टर अभिषेक कपूर भी साथ में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने ही नहीं बल्कि क्रिकेटर शिखर धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जो देखने में किसी सेट की लग रही है. वहीं क्रिकेटर गुंडों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें वह पुलिस के अवतार में दबंग लुक में दिख रहे हैं. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
Advertisement

इस वीडियो के साथ शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा, ''आली रे आली! आता तुझी बारी आली! कुछ नए के साथ जल्द आ रहा हूं.' इस पर फैन ने लिखा, 'कोई बात नही हमारे गब्बर अब चाहे ग्राउन्ड पे ना दिखे लेकिन फिल्म में जरुर दिखेंगे.'  

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Gujarat ने Bengaluru को 17.5 ओवर में ही 8 विकेट से हरा दिया | Breaking News | NDTV India