क्रिसमस पर ‘शेरदिल शेरगिल’ एक्टर धीरज धूपर ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, फोटो देख ‘प्रीता’ ने दिया ये रिएक्शन

एक्टर धीरज धूपर और उनकी वाइफ विन्नी अरोड़ा ने बेटे जैन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सैंटा क्लॉज की ड्रैस पहने दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर और उनकी वाइफ ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा
नई दिल्ली:

आज पूरी दुनिया क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही है. इस मौके पर सेलेब्स भी अपने फैंस के लिए क्रिसमस की बधाईयां दे रहे हैं. वहीं कुछ सेलेब्स ने इस खास दिन पर अपने फैंस को एक सरप्राइज गिफ्ट दे दिया है. दरअसल, शेरदिल शेरगिल सीरियल के लीड एक्टर धीरज धूपर और उनकी वाइफ विन्नी अरोड़ा ने क्रिसमस के खास मौके पर अपने बेटे का चेहरा फैंस को दिखा दिया है. वहीं एक्टर के इस फोटो पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

पहली बार दिखाई बेटे की झलक

एक्टर धीरज धूपर और उनकी वाइफ विन्नी अरोड़ा ने बेटे जैन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहने दिख रहा है. वहीं इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ज़ैन से मिलें, जिसे हमने सब कुछ चाहा. मैरी क्रिसमस. धीरज धूपर के बेटे की फोटो देखकर सेलेब्स और फैंस अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं. वहीं फोटो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

सेलेब्स और फैंस दे रहे प्यार

एक्टर के बेटे जैन की इस क्यूट फोटो पर फैंस और सेलेब्स का क्यूट रिएक्शन देखने को मिला है. एक्टर की को स्टार रहीं एक्ट्रेस अंजुम शेख ने लिखा, हम सभी के लिए सबसे अच्छा क्रिसमस सरप्राइज. इसके साथ उन्होंने हार्ट की इमोजी शेयर की है. वहीं कुंडली भाग्य की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने कमेंट में लिखा, Awww इसके साथ एक्ट्रेस ने भी हार्टी की इमोजी शेयर करते हुए जैन पर प्यार बरसाया है. इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स जैसे कि मोहित मलिक, राहुल शर्मा और प्रणीता पंडित ने जैन का चेहरा देखकर हार्ट की इमोजी शेयर की हैं.

Featured Video Of The Day
CM Yogi के शहर में I Love Mohammed Poster में 'सिर कटाएंगे' के नारे! Gorakhpur में कौन फैला रहा नफरत