Himanshi Khurana ने Shehnaaz Gill के लिए किया ट्वीट तो फैन्स बोले- हम आपसे भीख मांगते हैं...

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. इस सीजन में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला भी थे. हिमांशी खुराना से शहनाज गिल के फैन यह रिक्वेस्ट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हिमांशी खुराना ने शहनाज गिल के लिए किया ट्वीट
नई दिल्ली:

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. इस सीजन में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला भी थे. शहनाज गिल और हिमांशी खुराना की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं थी, और दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ था. लेकिन इस बीच शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी ने जमकर धमाल मचाया था. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. इस दुखद मौके पर हिमांशी खुराना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. अब उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने शहनाग गिल को लेकर चिंता जताई है. इसके साथ ही वह शहनाज गिल के फैन्स से भी मुखातिब हो रही हैं. 

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'कहानी ऐसे खत्म हुई कि सब रो दिए तालियां बजाते #ripsidharthshukla. मैं शहनाज के बारे में सोच रही हूं, वह किस तरह इस सबका सामना कर रही होगी...काश मैं आपके लिए वहां होती.' इस पर शहनाज गिल के एक फैन ने हिमांशी खुराना से कहा कि प्लीज उनसे बात करें. मेरे आंसू रूक नहीं रहे हैं. सिद्धार्थ शहनाज के लिए सब कुछ थे. इस पर हिमांशी ने जवाब दिया, 'आसिम अस्पताल में हैं.' इसके बाद एक शहनाज गिल के अन्य फैन ने उनसे कहा, 'उन्हें किसी की जरूरत है. संभव हो तो प्लीज उनसे बात कर लें. मैं आप से भीख मांगती हूं.' इस पर हिमांशी खुराना ने कहा कि मैं जरूर करूंगी. मैं आपसे यह वादा करती हूं. इस तरह हिमांशी खुराना लगातार शहनाज गिल के फैन्स से जुड़ी हुई है. इससे पहले भी हिमांशी खुराना ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर ट्वीट किए थे. उन्होंने लिखा था, 'हे भगवान. इस पर यकीन नहीं हो रहा है. RIP Sidharth Shukla'

Advertisement