सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को काफी समय बीत चला है, लेकिन फैंस अब भी उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं. कोई न कोई वीडियो या तस्वीर शेयर करके सिद्धार्थ के चाहने वाले अब भी उन्हें याद कर रहे हैं. ये बात सब जानते हैं कि बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ और शहनाज एक-दूसरे का पिलर बनकर हर समय एक दूसरे के साथ खड़े रहे थे. दोनों ने घर के अंदर एक दूसरे का पूरा साथ दिया था. वहीं जब वे घर से बाहर निकले तब भी उन्होंने दोस्ती निभाई. बिग बॉस 13 के घर से शहनाज गिल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे 'घनी बावरी' सॉन्ग पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के अंदर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और जस्सी गिल पहुंचे हैं और शहनाज उनके सामने कंगना की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स 2' के गाने पर डांस कर रही हैं. गाने पर शहनाज ने जिस तरह से समां बांधा, वह भी देखने लायक है. शहनाज गाने पर इस तरह से थिरकीं कि खुद सिद्धार्थ भी डांस करने से खुद को रोक नहीं पाए और जब शहनाज डांस करते हुए उनके पास पहुंचीं, तब सिद्धार्थ ने भी अपने डांस मूव्स दिखा दिए. इस वीडियो में शहनाज का बेबाक डांस और सिद्धार्थ शुक्ला का उनका साथ देना, फैंस को खूब भा रहा है. वे इस वीडियो को जमकर लाइक व शेयर कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इसी महीने की 2 तारीख को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था, जिसके बाद फैंस उन्हें लगातार किसी न किसी तरीके से याद कर रहे हैं. सिद्धार्थ के निधन से फैंस शहनाज गिल को लेकर चिंतिंत हैं और उन्हें मजबूत बने रहने की सलाह दे रहे हैं.
Also Watch This Video: एथनिक पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही सारा अली खान: