बिग बॉस 18 से आते ही अशनीर ग्रोवर ने फिर लिया सलमान खान से पंगा, भाईजान और अपनी डील को लेकर अब कही ये बात

बिग बॉस 18 के इस एपिसोड में शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर भी पहुंचे थे. जहां पर सलमान ने अशनीर की जमकर क्लास लगाई. भाईजान ने एक बीते मुद्दे को लेकर उनकी ऑन कैमरा उनकी क्लास लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिग बॉस 18 से आते ही अशनीर ग्रोवर ने फिर लिया सलमान खान से पंगा
नई दिल्ली:

पिछले हफ्ते सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 18 का वीकेंड के वार बेहद खास रहा है. जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ काफी मस्ती की तो वहीं कई लोगों की क्लास भी लगाई. बिग बॉस 18 के इस एपिसोड में शार्क टैंक इंडिया फेम अशनीर ग्रोवर भी पहुंचे थे. जहां पर सलमान ने अशनीर की जमकर क्लास लगाई. भाईजान ने एक बीते मुद्दे को लेकर उनकी ऑन कैमरा उनकी क्लास लगा दी. अब शो से बाहर आने के बाद अशनीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और अपनी सफाई दी है.
 

सलमान ने लगाई थी क्लास
शो के क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर को सुपरस्टार के साथ बातचीत के उनके पुराने दावे के बारे में बताया, जब उन्होंने उन्हें ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया था. सलमान ने कहा था, मैंने तुम्हें मेरे बारे में बोलते हुए सुना है. तुमने कहा, हमने उसे इतने में साइन किया, इतने में साइन किया, और तुम्हारे सारे आंकड़े गलत थे. तो फिर, दोगलपन क्या है? अशनीर ने कहा, शायद पॉडकास्ट में, यह सही ढंग से नहीं आया. सलमान खान ने जवाब दिया, लेकिन जिस तरह से तुम अब बात कर रही हो, और मैंने तुम्हारा जो वीडियो देखा, उस समय तुम्हारा रवैया ऐसा नहीं था. अशनीर ने फिर सलमान से माफ़ी मांगी और उन्हें भरोसा दिलाया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा.

अब अशनीर ने दी सफाई
अशनीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है-मुझे उम्मीद है कि आपको बिग बॉस वीकेंड का वार पसंद आया होगा! मुझे बहुत मज़ा आया और मुझे यकीन है कि इस खास एपिसोड को शानदार टीआरपी/व्यूअरशिप मिली. वैसे नीचे दिए गए सभी स्टेटमेंट सही हैं- सलमान एक बेहतरीन होस्ट और एक्टर हैं, सलमान जानते हैं कि बिग बॉस में क्या काम करता है, मैंने हमेशा सलमान की खुद की समझ और सेंस ऑफ बिजनेस की तारीफ की है - उनके लिए कभी भी अपमानजनक बात नहीं कही, मेरे डील नंबर हमेशा सही होते हैं (बैंक/ऑडिटर द्वारा सत्यापित), मई 2019 में JW मैरियट जुहू में 3 घंटे के लिए ब्रांड कोलाब पर एक स्पेशल मीटिंग में सलमान से मुलाकात हुई - एड के निर्देशक के साथ (अगर उन्हें मेरी याद नहीं है तो कोई बात नहीं - मैं तब कोई सार्वजनिक व्यक्ति नहीं था - वे बहुत से लोगों से मिलते हैं), बिग बॉस में बतौर गेस्ट आने का इनविटेशन अननेम्ड नहीं था - ठीक उसी तरह जैसे चेक. और आखिर में मेरे पास उनके साथ एक तस्वीर है - जो मैंने पहले नहीं ली थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight