Bigg Boss 15: इस वजह से शमिता शेट्टी को आया गुस्सा, बोलीं- मैं डोनल नहीं हूं जो...

हाल ही में बिग बॉस 15 के घर से डोनल बिष्ट और विधि पंड्या एलिमिनेट हो गईं. घरवालों ने वोटिंग के जरिए डोनल और विधि को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. डोनल के जाने के बाद उनका नाम बार-बार घर में लिया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शमिता शेट्टी को आया गुस्सा
नई दिल्ली:

हाल ही में बिग बॉस 15 के घर से डोनल बिष्ट और विधि पंड्या एलिमिनेट हो गईं. घरवालों ने वोटिंग के जरिए डोनल और विधि को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. डोनल के जाने के बाद उनका नाम बार-बार घर में लिया जा रहा है. हाल ही में शमिता शेट्टी द्वारा डोनल का नाम हाल के एक एपिसोड में लिया गया था, जहां उन्होंने अपने कम फैट वाले दही का सेवन करने के लिए घरवालों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने कहा, 'मैं डोनल नहीं हूं, मैं इस बकवास को बर्दाश्त नहीं करूंगी', जिसके बाद लोग शमिता के मुंह से डोनल का नाम सुनकर हैरान रह गए थे. 

डोनल घर से बेघर होने के बाद लगातार लाइमलाइट में हैं और वे बार-बार बता रही हैं कि कैसे उन्होंने अपना दलिया और ग्लूटेन-लैक्टोज मुक्त भोजन बाकी कंटेस्टेंट के साथ साझा किया. डोनल को लगता है कि इतनी दयालु होने के बावजूद, और बिना किसी झिझक के घरवालों को अपना खाना देने के बावजूद, उन्हें निशाना बनाया गया और उन्हें दरकिनार कर दिया गया.

इसके विपरीत, शमिता ने कभी भी घरवालों को अपना खाना ऑफर नहीं किया, जो विशेष रूप से उनके लिए घर के अंदर भेजा गया था. शमिता शेट्टी का गेम फिलहाल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट और शमिता के खास दोस्त राकेश बापट की शो में एंट्री हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो शमिता का गेम देखना अपने आप में दिलचस्प होगा.

Advertisement

ये भी देखें: अक्षय कुमार और कैटरीना ने फिल्‍म सूर्यवंशी का किया प्रमोशन, 5 नवंबर को सिनेमाघरों में देगी दस्‍तक

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution