शादी के बंधन में बंधे ‘शाका लाका बूम बूम’ के संजू, पत्नी के साथ पहली वेडिंग फोटो हुई वायरल

टीवी के पॉपुलर शो शाका लाका बूम बूम के संजू यानी एक्टर किंशुक वैद्य ने शुक्रवार को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kinshuk Vaidya first wedding photo लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ किंशुक वैद्य ने की शादी
नई दिल्ली:

90 के दशक का मशहूर शो शाका लाका बूम बूम तो आपको याद ही होगा, जिसने संजू की जादुई पेंसिल से हमारे बचपन को शानदार बना दिया था. इस टीवी शो में संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य बड़े हो गए हैं और शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शुक्रवार को अभिनेता ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी की. किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. शादी के बाद की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसमें किंशुक पगड़ी में तो वहीं दीक्षा महाराष्ट्रियन दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं. इस जोड़े के दोस्तों ने हल्दी समारोह और संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. दीक्षा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हल्दी की एक तस्वीर फिर से साझा की.

2015 में शुरू हुई लव स्टोरी

बता दें कि किंशुक और दीक्षा ने इस साल अगस्त में सगाई की थी. शाका लाका बूम बूम अभिनेता ने पहले अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की थी. 2015 में काम के सिलसिले में उनकी मुलाक़ात कोरियोग्राफर दीक्षा से हुई. उन्हें एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को समझने में कुछ समय लगा, हालांकि वे कुछ समय से दोस्त थे.

Advertisement

उन्होंने बताया कि, “समय के साथ, हमें एहसास हुआ कि जीवन के प्रति हमारी समझ और दृष्टिकोण एक-दूसरे से मेल खाते हैं, जो किसी भी स्थायी रिश्ते के लिए बेहद अहम है. तभी हमने अपनी दोस्ती को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया और हमने अपनी सगाई की तारीख तय की.”

Advertisement
Advertisement

इन शोज में आए नजर

किंशुक वैद्य ने 90 के दशक के हर बच्चे के लिए बचपन को खास बना दिया था. शाका लाका बूम बूम में संजू की भूमिका निभा कर वह घर-घर में मशहूर हो गए. शो में संजू दोस्तों की मदद करने के लिए अपनी जादुई पेंसिल का इस्तेमाल करता है. पेंसिल संजू की बनाई गई किसी भी चीज़ को जिंदा कर देती थी. किंशुक ने एक रिश्ता साझेदारी का, जात ना पूछो प्रेम की और वो तो है अलबेला जैसे शो भी किए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: बयान पर विवाद के बाद बिधूड़ी ने Lalu Yadav के बयान का हवाला दिया
Topics mentioned in this article