शाका लका बूम बूम के संजू की हुई सगाई, किंशुक वैद्य की मंगेत्तर के साथ पहली फोटो और वीडियो वायरल

शाका लका बूम बूम में संजू का किरदार निभाने वाले एक्टर किंशुक वैद्य की सगाई हो गई है, जिसका ऐलान उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाका लका बूम बूम एक्टर किंशुक वैद्य की हुई सगाई
नई दिल्ली:

शाका लका बूम बूम में जादुई पेंसिल वाले लड़के संजू से फेमस हुए एक्टर किंशुक वैद्य ने अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू कर दिया है. दरअसल, उन्होंने मंगेत्तर दीक्षा नागपाल के साथ सगाई करते हुए अपनी जिंदगी की नई शुरूआत की है. एक्टर ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए अपनी सगाई का ऐलान किया, जिसमें उन्होंने कैप्शन में नजर ना लगने वाला इमोजी शेयर किया. इसके साथ शेयर की गई फोटो में उनका चेहरा नजर नही आ रहा. लेकिन सगाई की अंगूठी साफ दिख रही है. 

इस पोस्ट को शेयर करते ही एक्टर के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है. दिशा परमार, हिबा नवाब, शाहिर शेख, प्रियंमवदा कांत और कई टीवी सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है. हालांकि फैंस उनकी मंगेत्तर का चेहरा देखना चाहते हैं. 

बता दें, 33 साल के किंशुक वैद्य को शाका लका बूम बूम के अलावा वो तो है अलबेला, जात ना पूछे प्रेम, वो अपना सा और एक रिश्ता साझेदारी के लिए जाना जाता है. 
 

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: भारत की पाकिस्तान पर जबरदस्त जीत, 6 Wicket से हराया