सरगुन मेहता ने बीच सड़क पर पंजाबी गाने पर किया जोरदार डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

टीवी इंडस्ट्री और पंजाब फिल्म सिनेमा की मशहुर अभिनेत्री सरगुन मेहता (Sargun Mehta) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री और पंजाब फिल्म सिनेमा की मशहुर अभिनेत्री सरगुन मेहता (Sargun Mehta) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सरगुन अपने फैन्स के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैन्स भी उनके हर पोस्ट को खूब पसंद करते हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपना एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सरगुन मेहता (Sargun Mehta) इस वीडियो में पंजाबी सॉन्ग किस्मत 2 के 'Teri Akheeyan' सॉन्ग पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं.

बीच सड़क पर डांस करती नजर आईं सरगुन

सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में सरगुन बीच सड़क पर पर झूमती नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने रेड कलर का टॉप और ब्लैक शॉर्ट पहना हुआ है. उनके डांस स्टेप भी काफी शानदार लग रहे हैं. फैन्स को सरगुन का ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है. उनके इस वीडियो पर अब तक 29 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

सरगुन मेहता का करियर

सरगुन (Sargun Mehta) ने '12/24 करोल बाग' सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके आलावा 'फुलवा' और 'बालिका वधू' जैसे मशहूर धारावाहिकों में भी उन्हें देखा जा चूका है. टीवी सीरियल में नाम कमाने के बाद सरगुन ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया और आज वे वहां की नंबर वन एक्ट्रेस हैं. सरगुन कई पंजाबी फिल्मों जैसे 'लव पंजाब', 'लाहोरिये' और 'किस्मत' में नजर आ चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री