रामायण के लक्ष्मण की बहू बनीं सारा खान, सामने आई कपल की शादी की पहली फोटो

सारा खान ने रामायण फेम एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सारा खान की दूसरे पति कृष पाठक के साथ शादी की पहली फोटो आई सामने
नई दिल्ली:

रामायण के लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक ने टीवी एक्ट्रेस सारा खान से शादी कर ली है. कपल ने इंस्टाग्राम पर अपनी फर्स्ट वेडिंग फोटो शेयर की, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सारा खान को बिदाई सीरियल में साधना के किरदार के लिए जाना जाता है. वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने एक्टर अली मर्चेंट से शादी की थी. हालांकि एक साल में कपल का तलाक हो गया. वहीं 2011 से एक्ट्रेस सिंगल थीं. जबकि हाल ही में कपल ने कोर्ट मैरिज करने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी, जिसके चलते वह ट्रोल भी हुई थीं.

सारा खान का ब्राइडल लुक वायरल

सारा खान बीते कई समय से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. इसके चलते वह अच्छी कमाई कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा खान की नेटवर्थ लगभग 12 करोड़ से 15 करोड़ रुपये है. जबकि वह बेहद ही लग्जरी लाइफ जीती हैं. सारा खान टीवी, वेब सीरीज, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए खूब पैसा कमाती हैं. इंस्टाग्राम पर भी सारा खान एक्टव रहती हैं, जिसके चलते उनके 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं.

कृष पाठक और सारा खान के बीच उम्र का फासला

उम्र के फासले की बात करें तो सारा खान की उम्र 36 साल है. जबकि एक्टर प्रोड्यूसर कृष केवल 32 साल के हैं. दिलचस्प बात यह है कि रामायण एक्टर सुनील लहरी, जो कृष पाठक के पिता हैं. वह इस शादी में शामिल होते हुए किसी भी रस्म में नजर नहीं आए. हालांकि शादी में वह शामिल हुए की नहीं यह अभी जानकारी सामने नहीं आई है.

Featured Video Of The Day
Bihar Rabri Devi House News: 20 साल बाद खाली हो रहा आशियाना, आधी रात राबड़ी के बंगले से यूं गए गमले