सीरियल से चमकी किस्मत, लेकिन आमिर खान की 'गजनी' में नहीं चला जादू, 42 साल की सोनल सेहगल का लेटेस्ट लुक कर देगा हैरान

टीवी सीरियल सारा आकाश से लेकर फिल्म गजनी में साइड एक्ट्रेस की भूमिका निभाने वाली सोनल सहगल तो आपको याद होगी, लेकिन इतने सालों में उनका लुक कितना बदल गया आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सारा आकाश से फेमस हुईं एक्ट्रेस सोनल सहगल
नई दिल्ली:

2003 से लेकर 2005 तक स्टार प्लस के फेमस शो सारा आकाश में संजना मलिक की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस सोनल सहगल तो आपको याद होंगी, जिन्होंने इस सीरियल में अपनी बेहतरीन अदाकारी से चार चांद लगा दिए थे. लेकिन इतने सालों बाद सोनल सेहगल का लुक कितना बदल गया है और अब वो कैसी दिखने लगी हैं, इसे लेकर अगर आपको जरा भी कंफ्यूजन है तो आइए हम आपको आज दिखाते हैं उनकी ऐसी तस्वीरें जिसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल है.

इस ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सोनल सेहगल के लुक को देखकर आप भी सरप्राइज्ड हो गए होंगे कि यह टीवी इंडस्ट्री की वही अदाकारा है, जो कभी स्वीट और बबली गर्ल का किरदार निभाती थीं और अब इतनी ग्लैमर्स लगने लगी हैं.

42 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है.

 इसके अलावा सोनल सहगल गजनी फिल्म में साइड एक्ट्रेस की भूमिका भी निभा चुकी हैं. वहीं, फिल्म जाने कहां से आई है, रेडियो, फ्यूचर तो ब्राइट है जी, लिहाफ जैसी कई फिल्मों में वो नजर आ चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh News: CM Yogi ने किया Jewar Airport के किसानों का मुआवजा बढ़ाने का ऐलान | News@8