फंक्शन में सुगंधा मिश्रा के बारे में बोलते-बोलते रोने लगे संकेत भोसले, बोले- 'बहुत खतरनाक है...' देखें Video

सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) फेम सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) ने बीते दिनों शादी रचाई है. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं. सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने इस बीच एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति संकेत भोसले (Sanket Bhosale) काफी इमोशनल होते दिख रहे हैं. उन्हें रोता देख सुगंधा मिश्रा उनके आंसू पोंछने लगती हैं. दोनों की शादी के फंक्शन का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि संकेत भोसले (Sanket Bhosale) अपनी पत्नी सुगंधा के बारे में फंक्शन में स्पीच दे रहे होते हैं, तभी वो काफी इमोशनल हो जाते हैं. उन्हें रोता देख सुगंधा तुरंत उनके आंसू पोंछती हैं और चुप करवाती हैं. संकेत भोसले ने इस दौरान सुगंधा के बारे में ऐसी बातें भी कहीं, जिसे सुन सभी हंसने लग जाते हैं. 

संकेत भोसले (Sanket Bhosale) वीडियो में कहते दिख रहे हैं: "सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) के लिए तो मैं एक चीज शुरू से ही कहता हूं कि तू बहुत खतरनाक है. मेरे हिसाब से तो सभी लड़कियों को खतरनाक ही होना चाहिए. लेकिन कोई लड़की सुगंधा जितनी खतरनाक नहीं हो सकती कि उसके प्यार में ही गिर जाओ आप. बहुत ज्यादा खुशी हो रही है."  दोनों कलाकारों का यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा ने बीते 26 अप्रैल को जालंधर शादी रचाई.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?