‘साझा सिंदूर’ में काम करने को लेकर संगीता घोष ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस, बोलीं- हमें खुद को चुनौती देने और....

पिछले महीने संगीता ने कहा था, “सच कहूं तो मैं कई सालों से टेलीविजन में काम कर रही हूं. बदलाव आते रहते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संगीता घोष ने शेयर किया एक्सपीरियंस
नई दिल्ली:

शो की शूटिंग के अनुभवों पर बात करते हुए एक्ट्रेस संगीता घोष ने कहा कि टीवी पर ऐसे नाटकीय दृश्य इतने सफल क्यों होते हैं. संगीता ने कहा, "मेरे पहले कई अन्य टीवी शो में भी ऐसे ही दृश्य थे जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया और मुझे लगता है कि इस तरह के सीन कलाकारों की असली प्रतिभा को सामने लाते हैं. भले ही वे स्क्रीन पर अलग दिखते हों, लेकिन हमने उन्हें बहुत खुशी के साथ शूट किया और सेट पर खूब मस्ती की.' उन्होंने आगे कहा, '' आप इन पलों को सभी कलाकारों के सहयोग और केमिस्ट्री के बिना फिल्मा नहीं सकते, क्‍योंकि जब सभी की ऊर्जा एक साथ आती है, तभी जादू होता है.''

अभिनेत्री ने कहा कि टेलीविजन इंडस्‍ट्री में इस तरह के सीन इसलिए बनाए जाते हैं क्योंकि लोग वास्तव में इन्हें देखना पसंद करते हैं. अभिनेत्री ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यही बात उन्हें इतना लोकप्रिय बनाती है. ये दृश्य न केवल हमें मनोरंजन करने का मौका देते हैं बल्कि हमें खुद को चुनौती देने और आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी देते हैं.” सन नियो पर प्रसारित होने वाला शो “साझा सिंदूर” फूली के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है.

Advertisement

पिछले महीने संगीता ने आईएएनएस से बातचीत में हाल के दिनों में इस क्षेत्र में आए बदलावों के बारे में खुलकर बात की थी. उन्‍होंने कहा था, “सच कहूं तो मैं कई सालों से टेलीविजन में काम कर रही हूं. बदलाव आते रहते हैं. मुझे लगता है कि कंटेंट के मामले में हम पहले बेहतर थे और अब ये चीजें पेशेवर हो गई हैं लेकिन, पहले जो पारिवारिकता थी, वो कम हो गई है. पेशेवर होने के नाम पर लोग थोड़े आलसी हो गए हैं.'' संगीता ने कहा, "लेकिन, मैंने जहां भी काम किया है, वहां मेरे संबंध बहुत पुराने हैं. इसलिए, मैंने इसका भरपूर आनंद लिया है."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
नागा साधुओं के वीरता की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी... | Rani Lakshmibai