यह टीवी एक्टर नागिन 6 में तेजस्वी से करेगा रोमांस, तेजू के बॉयफ्रेंड करण ने दी परमिशन

टीवी एक्टर सिंबा नागपाल इस बार के नागिन में मेल लीड करेंगे. सिंबा को बिग बॉस 15 में भी देखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नागिन 6 में मेल लीड करेंगे सिंबा नागपाल
नई दिल्ली:

तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 का नया चेहरा हैं. नागिन के रोल में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन लोगों को यह जानने में भी दिलचस्पी है कि नागिन के अपोजिट कौन होगा. बता दें कि इस शो में उनका हीरो कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर सिंबा नागपाल होंगे. सिंबा करण कुंद्रा के भी अच्छे फ्रेंड हैं. सिंबा को बिग बॉस 15 में भी देखा गया था. नागिन 6 12 फरवरी, 2022 से शुरू हो रहा है और माना जा रहा है कि इस बार का शो पुरुष प्रधान  होगा. सिंबा डबल रोल में दिखेंगे. करण, सिंबा और तेजस्वी के बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों शो के बारे में बात करते दिख रहे हैं.  


 बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक नागिन 6 की शूटिंग के बाद तेजस्वी को करण लेने आए थे. इस दौरान उनकी मुलाकात सिंबा से हुई. सिंबा करण को छेड़ते नजर आए. सिंबा ने करण से कहा कि वह शो में तेजस्वी के साथ रोमांस करेंगे. सिंबा ने कहा, बुरा मत मानना मैं तेजस्वी के साथ बहुत रोमांस करने वाला हूं. इस पर करण ने सिंबा से कहा, सिंबा एकमात्र ऐसा व्यक्ति है, जिसके साथ उन्हें कभी कोई समस्या नहीं होगी. कोई और होता तो शायद उसे तेजस्वी के साथ देखना अच्छा नहीं लगता, लेकिन से उन्हें कोई दिक्कत नहीं. वह सिंबा पर यकीन करते हैं. करण ने कहा, तु तो मेरा सिंबू है.  तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल-स्टारर नागिन 6 अब तक का सबसे महंगा सीजन है. 

 बता दें कि सिंबा नागपाल इससे पहले टीवी शो शक्ति और बिग बॉस 15 में नजर आए थे. उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी मां के कहने पर बिग बॉस 15 में हिस्सा लिया था. सिंबा नागपा इन दिनों नागिन 6 के लिए तेजस्वी के साथ शूट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह शो में सुधा चंद्रन के बेटे के रोल में दिखेंगे.  
 

Featured Video Of The Day
Jaipur Audi Car Accident | Iran Protest | जयपुर में बेकाबू ऑडी का कहर, ट्रंप की खामेनेई को धमकी