बिग बॉस 18 में नजर आएंगे सलमान खान के भतीजे, जानें क्या है मेकर्स की तैयारी

बिग बॉस 18 के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों और फैंस के लिए एक शानदार और यादगार पल होने वाला है, क्योंकि शो में होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का 59वां जन्मदिन मनाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 18 में नजर आएंगे सलमान खान के भतीजे,
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों और फैंस के लिए एक शानदार और यादगार पल होने वाला है, क्योंकि शो में होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का 59वां जन्मदिन मनाया जाएगा. सलमान खान 27 दिसंबर को एक साल बड़े हो जाएंगे और इस मौके को खास बनाने के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने एक भव्य पार्टी का आयोजन किया है. इस हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड, जो गुरुवार को शूट किया जाएगा, सलमान खान के लिए कई सरप्राइज लेकर आएगा. इस जश्न का मुख्य आकर्षण सलमान खान के फिल्म इंडस्ट्री में उनके अद्भुत सफर को समर्पित एक स्पेशल वीडियो होगा, जिसे देखकर न सिर्फ सलमान, बल्कि उनके फैंस भी इमोशनल हो सकते हैं.

सलमान खान के परिवार के सदस्य भी इस खास अवसर पर शामिल होंगे. उनकी दो भाईयों, सोहेल खान और अरबाज़ खान, साथ ही सोहेल के बेटे निर्वाण, अरबाज़ के बेटे अरहान और सलमान की बहन अर्पिता खान के बेटे आयान भी इस जन्मदिन की पार्टी का हिस्सा बनने के लिए आ सकते हैं. उनके परिवार का इस मौके पर मौजूद होना सलमान खान के लिए और भी भावुक कर देने वाला होगा.

Advertisement

इससे भी बड़ा सरप्राइज बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स की ओर से दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स सलमान के लिए एक खास परफॉर्मेंस की योजना बना रहे हैं, जिसमें सलमान के कुछ प्रतिष्ठित गानों पर डांस किया जाएगा. यह परफॉर्मेंस सलमान को उनके जन्मदिन पर एक शानदार ट्रिब्‍यूट देने के रूप में तैयार की जा रही है. सलमान खान के फैंस और बिग बॉस के दर्शकों को इस वीकेंड का वार एपिसोड में ढेर सारी खुशियां, हंसी और दिल से जुड़ी हुई पल देखने को मिलेंगे. बिग बॉस 18 के इस विशेष एपिसोड में सलमान खान का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया जाएगा, जो उनके चाहने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Veer Bal Diwas पर PM Modi ने किया बच्चों से संवाद, विजेताओं को दी बधाई और शुभकामनाएं