जंगल में मच्छर मारते दिखे सलमान खान, बोले- 'समस्याएं होंगी भयंकर'- देखें Video

बिग बॉस 15 का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इसमें सलमान खान जंगल में मच्छर मारते दिख रहे हैं और कंटेस्टेंट को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस 15 के नए प्रोमो वीडियो में यूं दिखे सलमान खान
नई दिल्ली:

सलमान खान जल्द ही ही अपने मशहूर शो बिग बॉस 15 के साथ दर्शकों के बीच लौटने वाले हैं. शो को कई प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिससे फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. अब बिग बॉस 15 का फिर से एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. सलमान खान इस बार भी बिना घर के जंगल में भटकते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो देख कहा जा सकता है कि इस बार कंटेस्टेंट की राह काफी भयंक रहने वाली है और जंगल से ही कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर के लिए रास्ता ढूंढना पड़ सकता है. सलमान खान नए प्रोमो वीडियो में मच्छर मारते हुए दिख रहे हैं.

सलमान खान प्रोमो वीडियो में कहते दिख रहे है: "यहां जगने-जगाने की, चिढ़ने-चिढ़ाने की तो है. लेकिन कहां हैं सुविधाएं सोने की विश्वसुंत्री. सलमान की इस बात पर पेड़ बनीं रेखा कहती हैं: "हमारे आगोश के साए में नींद कहां आएगी और इस जंगल की सर्द हवा हर वक्त सताएगी." सलमान इसके जवाब में कहते हैं: "सदस्यों की सदस्याएं और उनकी समस्याएं होने वाली हैं भयंकर टाइट. संकट इन जंगल फैलाएगा दंगल पे दंगल." सलमान खान के इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैय

Advertisement

बता दें कि सलमान खान हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के आगामी सीजन को होस्ट करेंगे. शो में इस बार बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा की आवाज भी सुनाई देती रहेगी.  बता दें कि बिग बॉस 15 वूट पर चल रहे बिग बॉस ओटीटी के खत्म होने के बाद शुरू किया जाएगा, जिसे इस समय बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि 3 अक्टूबर से  बिग बॉस 15 शुरू होगा. फिलहाल, सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 10: Indore Violence | ED Raid Bhupesh Baghel | Canada New PM | Aurangzeb