Read more!

बिग बॉस 18 में पहली बार भड़के सलमान खान, इस कंटेस्टेंट को बोले- ये क्या बद्तमीजी है...

बिग बॉस 18 के रविवार के एपिसोड के प्रोमो में सलमान खान का गुस्सा अविनाश मिश्रा की एक बात पर बरसता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर सलमान खान को आय़ा गुस्सा
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 को शुरू हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं और हर वीकेंड का वार पर होस्ट सलमान खान आते हैं और कंटेस्टेंट को इस हफ्ते उन्होंने क्या सही किया और क्या गलत किया इसकी जानकारी देते हुए नजर आते हैं. वहीं क्लास भी लगाते हैं. लेकिन अब तक इस सीजन में भाईजान का गुस्सा देखने को नहीं मिला है. लेकिन इस रविवार के एपिसोड में उनका गुस्सा भी दिखेगा, जिसका शिकार अविनाश मिश्रा होते हुए नजर आएंगे क्योंकि वह एक टास्क में चाहत पांडे को गंवार कह देते हैं. 

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में टाइम गॉड ईशा के राशन टास्क में बिहेवियर और अविनाश मिश्रा के साथ उनके झगड़े पर सलमान खान बात करते हुए नजर आते हैं. इसके आगे एक टास्क होता है, जिसमें अविनाश मिश्रा और दिग्विजय सिंह एक बड़ी चप्पल के आगे खड़े होते हुए दिखते हैं. 

आगे चाहत पांडे आती हैं और कहती हैं, अविनाश गए हैं बर्तन धोने तो वो चाट चाट कर धोएंगे. इस बात पर अविनाश उन्हें गंवार कह देते हैं, जिसे सुनते ही सलमान खान भड़क जाते हैं और चिल्लाते हुए कहते हैं, गंवार क्या है, ये क्या भाषा है. ये क्या बद्तमीजी कर रहे हो. 

वहीं आगे अविनाश जवाब में कहते हैं कि जो वह हरकत कर रही है ये पढ़ा लिखा इंसान करेगा. इस पर होस्ट कहते हैं, आप पढ़े लिखे हो? अविनाश कहते हैं, एक लेवल क्रॉस किया इसने. इस पर सलमान कहते हैं, आपने भी बहुत सारे लेवल क्रॉस किए इस घर में. हालांकि बाद में सलमान चाहत से कहते हैं, ये जो लैंग्वेज है आपकी ये पूरा हिंदुस्तान देख रहा है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Result: हार के बाद Arvind Kejriwal का ये वीडियो क्यों वायरल हो रहा? | Atishi | BJP