सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता थे, और पूरे सीजन में जिस तरह वह खेले थे, उस तरह का गेम बिग बॉस में न तो पहले और न ही इनके बाद देखने को मिला. वह एक शानदार एक्टर थे और अपने फैन्स के बीच जबरदस्त लोकप्रिय भी. आज से Bigg Boss 15 Finale शुरू हो रहा है, और इस मौके पर बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जमकर रंग जमाने वाली शहनाज गिल भी नजर आएंगी. ग्रैंड फिनाले में शहनाज गिल बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट भी देंगी. इस तरह से बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले का यह मंच काफी भावनाओं से सराबोर होने वाला है क्योंकि मंच पर सलमान खान भी रहेंगे. फिर Sidnaaz का जादू भी मंच पर रहेगा.
एयर हॉस्टेस ने Allu Arjun की 'पुष्पा' के 'सामी सामी' सॉन्ग पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो
कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट दे रही हैं और उनको याद कर रही हैं. इस परफॉर्मेंस के बाद जब वह सलमान खान से गले मिलती हैं तो इमोशनल हो जाती हैं. यही नहीं, सलमान खान भी उन्हें देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं और पूरा माहौल इमोशनल हो जाता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'शहनाज गिल फिर लौट आई हैं रोशन करने बिग बॉस का मंच. देखिये कैसे उनके आने से होते हैं सलमान खान भी इमोशनल.' जहां तक बिग बॉस फिनाले की बात है तो अब मुकाबला निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश में मुकाबला है. विजेता का ऐलान 30 जनवरी को किया जाएगा.