Bachpan Ka Pyaar: 'बचपन का प्यार' सॉन्ग वाले सहदेव दिर्दो ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जमकर वायरल हो रहा Video

'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) गाना गाने वाले सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) ने हालही में मीडिया से बात की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) गाना गाने वाले सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) पूरे देश मे फेमस हो गए हैं. 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) सॉन्ग सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस गाने पर कई सारे रील भी बनाए जा चुके हैं. हालही में इसका पहला ऑफिशियल गाना रिलीज हुआ है. जिसे मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) ने क्रिएट किया है. इस गाने का टाइटल 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) ही रखा गया है. अब सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) खूब पॉपुलर हो गए हैं और उनकी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) गाने वाले सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) ने हालही मे प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. जिसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उनके साथ बादशाह और आस्था गिल भी नजर आ रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि, वो सभी को Happy Independence Day कहते हुए नजर आ रहे हैं. सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

बता दें, 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) गाना हालही में रिलीज हुआ है. इस गाने में सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) ने बादशाह (Badshah) संग परफॉर्म किया है. यह गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गाया है. इस सॉन्ग को सहदेव, बादशाह के अलावा आस्था गिल और रिको ने मिलकर गाया है. गाने के बोल बादशाह ने ही लिखे हैं. साथ ही बादशाह ने इसे अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: जब Shiv Sena प्रमुख Bal Thackeray की गिरफ्तारी से सिहर उठी थी Mumbai