जब 25 साल पहले दूरदर्शन पर आता था शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर का ये ऐड, मास्टर ब्लास्टर के सामने छूट गए थे किंग खान से पसीने

Sachin Tendulkar and Shah rukh Khan old ad: नब्बे के उस दौर में शाहरुख खान और सचिन के साथ कुछ क्रिकेटरों ने एक कोल्ड ड्रिंक का एड किया था और इस एड में सचिन के आगे शाहरुख की बोलती बंद हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sachin Tendulkar and Shah Rukh Khan Old Ad: शाहरुख और सचिन तेंदुलकर का ये ऐड कर देगा बचपन के दिनों को याद
नई दिल्ली:

Sachin Tendulkar and Shah rukh Khan old ad: जिस तरह सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख खान की बादशाहत कायम है, उसी तरह क्रिकेट के मैदान पर सचिन तेंदुलकर का राज रहा है. एक दौर था जब सचिन की लोकप्रियता सिर पर चढ़कर बोलती थी. नब्बे के उस दौर में शाहरुख खान और सचिन के साथ कुछ क्रिकेटरों ने एक कोल्ड ड्रिंक का एड किया था और इस एड में सचिन के आगे शाहरुख की बोलती बंद हो गई थी.

नब्बे के एड में साथ दिखाई दिए थे शाहरुख और सचिन
नब्बे के दौर का ये फेमस एड आपको नॉस्टैल्जिक कर देगा. पेप्सी के इस धमाकेदार एड में शाहरुख खान जोड़ तोड़ लगाकर ड्रेसिंग रूम की तरफ से क्रिकेट स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सिक्योरिटी गार्ड उनकी दाल नहीं गलने दे रहा है. ऐसे में शाहरुख पेप्सी देखते हैं और उनके आइडिया आता है. शाहरुख सचिन की तरह गेटअप बनाकर सिक्योरिटी गार्ड को धोखा देते हैं और ड्रेसिंग रूप में पहुंच जाते हैं. लेकिन यहां जाकर उनके पसीने छूट जाते हैं क्योंकि यहां कई क्रिकेटर हैं. अजय जडेजा, अजहरुद्दीन और राहुल द्रविड़ जैसे क्रिकेटरों के सामने शाहरुख खान बेबस नजर आते हैं.

Advertisement

इतने में उनको सचिन समझ कर बैटिंग करने के लिए फील्ड की ओर धकेल दिया जाता है.  वहां असली सचिन उनको पुकारते हैं और शाहरुख उन्हें देखकर डर जाते हैं . वो मदद मांगते हैं कि उन्हें बचा लें, लेकिन सचिन शाहरुख के हाथ से पेप्सी लेकर उनको बैटिंग करने भेज देते हैं. इस एड में शाहरुख को सचिन के आगे हक्का बक्का होते देखकर सचिन के करोड़ों फैंस हैरान हो गए थे.

सचिन और शाहरुख की हिट जोड़ी को देखकर इमोशनल हुए फैन 
देखा जाए ये वो दौर था जब सचिन के लिए लोगों के मन एक दीवानगी थी. सचिन जब मैदान पर आते तो लोग मैच देखना शुरू करते थे और सचिन के आउट होते ही लोग टीवी बंद कर देते थे. सचिन ने अपने शानदार करियर में ढेरों रन बनाकर ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है कि फिलहाल उसे तोड़ा जाना मुश्किल लगता है. दूसरी तरफ शाहरुख खान उस समय सबसे हिट दौर से गुजर रहे थे. शाहरुख और सचिन की इस हिट जोड़ी ने लोगों को उस वक्त खासा एंटरटेन किया था. वीडियो में आप राहुल द्रविड़, अजय जडेजा और अजहरुद्दीन को भी देख सकते हैं. अपने समय के फेवरेट स्टार को देखकर फैंस नॉस्टैल्जिक हो रहे हैं.

Advertisement

बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी ज़मीन से बिछड़े लाखों गिरमिटिया मज़दूरों का दर्द गीतों में ढल गया