साथ निभाना साथिया की 'गोपी बहू' के पति की 10 तस्वीरें, 5वीं देख कहेंगे- ये दीया और बाती हम की संध्या का देवर..

Gopi Bahu from Saath Nibhana Saathiya Husband: साथ निभाना साथिया की गोपी बहू के रियल लाइफ अहम यानी पति वरुण जैन की 10 तस्वीरें देख फैंस कहेंगे- ये तो दीया और बाती हम की संध्या का देवर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
gia manek husband varun jain 10 pictures: साथ निभाना साथिया फेम जिया मानेक के पति की 10 तस्वीरें
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया में कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो हमारे दिलों में खास जगह बना लेते हैं. 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू, यानी जिया मानेक, भी उन्हीं में से एक हैं. अपने मासूम और प्यारे अंदाज से उन्होंने लाखों दिल जीते. अब जिया मानेक ने अपनी जिंदगी का एक नया सफर शुरू कर दिया है. उन्होंने शादी कर ली है और इस खुशखबरी को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया. जिया मानेक ने टीवी एक्टर वरुण जैन के साथ शादी रचाई है. दोनों ने अपने इस खास दिन की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिनमें जिया गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

जिया के हाथों में लाल चूड़ी और मेहंदी लगी हुई थी, और बालों में गजरा सजाया हुआ था, जो उनके दुल्हन लुक को और भी निखार रहा था. वरुण भी बादामी रंग के कुर्ता-पजामा में बेहद शानदार दिख रहे हैं.

यह शादी भूत शुद्धि विवाह की परंपरा के तहत हुई है, जो भारत की सबसे प्राचीन और खास शादी की पद्धतियों में से एक मानी जाती है.

इस विधि में शरीर में मौजूद पांच तत्वों को संतुलित करने पर जोर दिया जाता है ताकि दंपती की जिंदगी खुशहाल और समृद्ध हो.

जिया और वरुण ने इस पवित्र परंपरा का पालन करते हुए शादी की है, जो उनकी जीवन की नई शुरुआत को और भी खास बनाती है.

इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए जिया मानेक ने लिखा, ''ईश्वर और गुरु की कृपा और आप सभी के प्यार के साथ, हम इस हमेशा के लिए एक हो गए हैं—हाथ में हाथ डाले, दिल से दिल तक. हम दो दोस्त थे, आज पति-पत्नी हैं.

Advertisement

आगे लिखा, इस दिन को इतना खास बनाने वाले सभी प्रियजनों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूं. मिस्टर और मिसेज जिया और वरुण के रूप में हंसी, रोमांच, यादों और साथ से भरी जिंदगी के लिए शुभकामनाएं.''

इस पोस्ट को फैंस और सेलेब्स का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं कुछ लोग फोटो पर कमेंट कर रहे हैं कि दीया और बाती हम की संध्या के देवर की वाइफ साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बन गई हैं. वहीं कुछ लोग तो अहम जी का नाम वरुण जैन को देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि वरुण जैन भी टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार हैं, जिन्होंने 'दिया और बाती हम' जैसे लोकप्रिय शो में काम किया है. उन्हें कई फैंस दीया और बाती हम में संध्या के सबसे छोटे देवर के रोल में जानते हैं.

जिया मानेक की बात करें तो उन्होंने टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर किया.

Advertisement

इसके अलावा, उन्होंने 'जीनी और जूजू', 'तेरा मेरा साथ रहे', और 'मनमोहिनी' जैसे लोकप्रिय शो में भी काम किया है, जिनमें उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Karur Stampede | Vijay Rally में 41 मौतें: पीड़ितों को मिलेगा इंसाफ या सिर्फ सियासी हिसाब-किताब