आरती सिंह पर चढ़ा पुष्पा के Saami Saami गाने का खुमार तो फैंस बोले- देखना मोच ना आ जाए

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट आरती सिंह ने पुष्पा के गाने Saami Saami पर डांस वीडियो शेयर किया है. आरती ने अपना लुक और मेकअप भी रश्मिका मंदाना की तरह ही रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
आरती सिंह ने पुष्पा के 'सामी सामी' सॉन्ग पर किया डांस
नई दिल्ली:

इन दिनों अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का गाना Saami Saami का क्रेज लोगों में खासा देखने को मिल रहा है. हर कोई इस गाने पर डांस वीडियो शेयर कर रहा है. अब इस गाने पर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट आरती सिंह ने डांस वीडियो शेयर किया है. आरती ने अपना लुक और मेकअप भी रश्मिका मंदाना की तरह ही रखा है. ऑरेंज और ग्रीन ट्रेडिशनल आउटफिट में आरती काफी अच्छा लग रही हैं. आरती सिंह के वीडियो पर लोगों ने काफी कमेंट्स किए है. कुछ फैंस ने लिखा है, आप ही का इंतजार था, तो वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा है, देखना कमर में मोच ना आ जाए. 

बता दें कि आरती फिल्मस्टार गोविंदा की भांजी हैं और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक उनके भाई है. आरती सिंह ने शेयर किया था की निजी जिंदगी में वो डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्या से गुजर चुकी है. हालांकि उन्होंने इस पर काबू पाया और अब एक बेहतर जिंदगी जी रही हैं. 

Advertisement

    

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका