पंजाबी सिंगर मीका सिंह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने टीवी पर स्वयंवर रखा है. जिसका नाम 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' है. मीका सिंह से शादी करने के लिए तीन लड़कियां नीता महल, टीवी अभिनेत्री आकांक्षा पुरी और प्रांतिका दास फाइनल में पहुंचीं. हाल ही में इन तीनों की मीका सिंह से शादी करने के लिए हल्दी सेरेमनी रखी गई, जिसमें टीवी अभिनेत्री रुपाली गांगुली पहुंचीं. रुपाली गांगुली ने 'स्वयंवर - मीका दी वोटी' में पहुंचकर अपनी शादी और हल्दी सेरेमनी के बारे में ढेर सारी खुलासे किए.
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए रुपाली गांगुली ने कहा, 'मेरी शादी काफी अपरंपरागत थी. मैंने अपने पति का 12 साल तक इंतजार किया था. वह अमेरिका में थे और मैं भारत में रहना चाहते थे. वह 4 फरवरी को आए और कहा 'परसो शादी कर लेते हैं', मैं डेली सोप कर रही थी और दो दिन की छुट्टी मांगी. मैंने निर्माता से कहा और उन्होंने मुझसे कहा 'तुम्हारा ट्रैक चल रहा है, तुम छुट्टी कैसे ले सकते हो? और तुम्हें छुट्टी की क्या जरूरत है?'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैंने उनसे कहा मैं शादी कर रहा हूं. हमने माता-पिता को बताया. मैं बहुत परेशान थी कि शादी की कोई रस्म नहीं होगी. मैंने अपने एपिसोड की शूटिंग की और दो दिन की छुट्टी ली'. रुपाली गांगुली ने आगे बताया कि कैसे उनके घरवाले उनके लिए मेहंदी आर्टिस्ट बन गए थे. उन्होंने कहा, 'मैंने कंधों तक मेहंदी लगाई. मेरी मेहंदी सुबह 4 बजे तक चली थी और इसके साथ ही हल्दी की रस्म भी हुई थी. क्योंकि समय नहीं था. 6 फरवरी को रजिस्ट्रार को आना था. मैंने सुबह जाकर अपनी शादी की साड़ी खरीदी. मैंने उन्हें एक ब्लाउज दिया और मुझे उसी के हिसाब से साड़ी देने को कहा था.'
रुपाली गांगुली ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'मेरे पति को देर हो गई। वह शादी करने के लिए हवाई शर्ट और जींस में आए थे. उन्होंने सोचा था कि उन्हें बस साइन करना है. मेरे पिता ने मुझे 15 मिनट पहले कहा था कि वह कन्यादान करना चाहते हैं. कोई पंडित नहीं था. किसी तरह हमने एक पंडित को पकड़ लिया, जो मुझसे ज्यादा व्यस्त निकला. अश्विन (पति) ने अपनी कार भी खड़ी नहीं की, पंडित कार में बैठे और मंत्रों का जाप करने लए। तो मेरी शादी 15 मिनट में और मेहंदी 4 घंटे में हो गई, लेकिन मेरे पास हीरे जैसे पति.'
Liger Trailer लॉन्च इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचे विजय देवरकोंडा का रणवीर सिंह ने उड़ाया मजाक