आप इरिटेटिंग महिला हैं... रूपाली गांगुली ने अनुपमा की ऑनस्क्रीन सासूमां के साथ शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अनुपमा सीरियल के सेट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘बा’ (शो में सास) फेम अल्पना बुच के बीच बॉन्ड की झलक दिखाती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आप इरिटेटिंग महिला हैं... रूपाली गांगुली ने अनुपमा की ऑनस्क्रीन सासूमां के साथ शेयर किया वीडियो
अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने ऑनस्क्रीन सासूमां के साथ शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने सफल शो ‘अनुपमा' के किरदार के साथ ‘बा' (शो में सास) फेम अल्पना बुच के बीच बॉन्ड की झलक दिखाती नजर आईं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रूपाली गांगुली अक्सर खूबसूरत और मजेदार पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर फैंस से जुड़ी रहती हैंलेटेस्ट वीडियो सफल शो ‘अनुपमा' के सेट से है, जिसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “‘अनुपमा' और ‘बा' और इसको हम बोलते हैं बा-टिट्यूड. एक-दूसरे के साथ शूटिंग करते समय यह सामान्य व्यवहार है. अल्पना बुच, आप इरिटेटिंग महिला हैं, आई लव यू.”

कैप्शन के अंत में उन्होंने अपनी साड़ी का जिक्र करते हुए आगे लिखा, “वैसे मुझे यह साड़ी बहुत पसंद है और यह मेरा पसंदीदा ब्लाउज है, निशा बेदी (फैशन डिजाइनर).” शेयर किए गए वीडियो में रूपाली गांगुली अपनी पसंदीदा काले और सुनहरे रंग की साड़ी में नजर आईं. वीडियो के ऑन होते ही वह अल्पना के पास आती हैं, उनकी गोद में बैठती हैं और फिर उनसे पूछती हैं कि वह कैसी लग रही हैं? इस पर अल्पना मजाकिया अंदाज में कहती हैं, सोफे के कवर या पर्स जैसी लग रही हैं, जिस पर रूपाली कहती हैं, “मैं पर्दा हूं बा पर्दा”. उनके जवाब पर अल्पना मजेदार अंदाज में कहती हैं “तो जा पर्दे में रह.”

Advertisement

रूपाली ने हाल ही में अपने सफल शो ‘अनुपमा' को छोड़ने की अफवाहों का खंडन किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘अनुपमा' उनके लिए सिर्फ एक शो नहीं बल्कि यह एक भावना है. उन्होंने कहा था, “वाह, ऐसी कल्पना करने वालों की मैं सराहना करती हूं, जो ऐसा सोचते हैं. यह मेरा दूसरा घर है और यह यूनिट एक परिवार की तरह है. तो, क्या कोई अपना परिवार, अपना घर छोड़ता है? भगवान न करे, ऐसा जीवन में कभी हो. अगर राजन जी (शो के निर्माता) कभी कहते हैं कि उन्हें अब मेरी जरूरत नहीं है, तो मैं उनसे लड़ सकती हूं और कह सकती हूं, प्लीज मुझे 'अनुपमा' में रहने दें."

Advertisement

उन्होंने कहा, "इस शो ने मुझे जिंदगी में सबकुछ दिया है, मैं इस शो का अंत तक हिस्सा बनी रहूंगी। भले ही मुझे बाधाओं का सामना करना पड़े, मैं नहीं छोड़ूंगी. यह काफी हास्यास्पद है कि लोग इस बारे में अटकलें लगा रहे हैं.”

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
Topics mentioned in this article