टीवी की ‘अनुपमा’ रुपाली गांगुली ने शेयर किया Video, दुर्गा पूजा में जमकर करती दिखीं सिंदूर खेला

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुर्गा पूजा का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) में लीड रोल में नजर आने वालीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुर्गा पूजा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी में सिंदूर खेला करती हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली ने बताया है कि ये वीडियो तब की है, जब उन्होंने साराभाई वर्सेज साराभाई 2 के लिए अपना वजन कम किया था. इस वीडियो में रुपाली खाते हुए, डांस करते हुए और जमकर सिंदूर खेला को एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रही हैं.

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली (Rupali Ganguly Durga Puja Video) ने लिखा है, “साल का वह दिन जब मेरे अंदर का क्रेजी बंगाली पूरी तरह हावी हो जाता है. सिंदूर खेलकर हम सब मां के विसर्जन के लिए जाते हैं, ढोली ढाकी के साथ. मुझे पता भी नहीं कि ये वीडियो किसने और कब ली. मैंने इसे पहले कभी नहीं देखा. यह उस समय की है जब मैंने साराभाई वर्सेज साराभाई 2 के लिए अपना वजन कम किया था. इतनी मेहनत और शिद्दत से फुटेज ढूंढने के लिए थैंक यू”. बता दें, रुपाली ((Rupali Ganguly Sindoor Khela) का यह पोस्ट उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. वे इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपनी लाइफ को लेकर एक राज खोला था. उन्होंने बताया था कि बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 30 किलो तक बढ़ गया था, जिसके बाद उनके आस-पास रहने वाले लोग उन्हें लेकर कई तरह की बातें बनाने लगे थे. हालांकि, उन्होंने इन बातों का नकारात्मक असर अपने ऊपर नहीं पड़ने दिया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला