पिज्जा-मिठाई छोड़कर टीवी की 'अनुपमा' रूपाली गांगुली ने रोते हुए खाया सलाद...देखें Video

रूपाली गांगुली का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पिज्जा छोड़कर सलाद खाती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रूपाली गांगुली का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टेबल पर पिज्जा, पुडिंग और मिठाई रखी हो और भूख भी लगी रही हो तो कोई क्या करेगा..? शायद आपका जवाब होगा- अरे करना क्या है! सीधे खाना शुरू कर देगा. लेकिन एक मिनट रुकिए, जब आप डाइटिंग पर हो तब क्या करोगे..? तब शायद आपको भी ये सब छोड़कर सलाद जैसी हेल्दी डाइट को चुनना पड़े. ऐसा ही कुछ टीवी की मशहूर स्टार रूपाली गांगुली के साथ भी हो रहा है. लेकिन रूपाली ने अपनी इस हालत पर भी एक मजेदार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

टेलीविजन और थियेटर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर "Everybody who is on a diet...I can feel you" कैप्शन के साथ इस वीडियो को पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के सामने पिज्जा, पुडिंग और मिठाई रखी हुई है, और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है कि 'कभी कभी तो लगे जिन्दगी में रही ना खुशी और ना मजा', जो इस वीडियो को और ज्यादा मजेदार बना रहा है. रूपाली डाइटिंग पर हैं और वे पिज्जा सामने होने के बाद भी सलाद खा रही हैं. रूपाली गांगुली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर फैन्स 'रूपाली मैम आप कैसे कंट्रोल कर रही हैं, ये देखकर मेरे तो मुंह में पानी आ गया', 'ऐसे कौन रोता है' जैसे कमेंट्स देखने को मिले हैं. 

Advertisement

कोलकाता में जन्मी रूपाली गांगुली ने अपनी एक्टिंग के दम पर टीवी और थियेटर की दुनिया में काफी नाम कमाया है. स्टार प्लस के सीरियल संजीवनी में रूपाली ने डॉक्टर सिमरन चोपड़ा का किरदार निभाया था. इसके बाद रूपाली साराभाई vs साराभाई में मोनिषा का रोल प्ले करती नजर आई थीं. साल 2009 में रूपाली खतरों के खिलाड़ी सीजन 2 में खतरनाक स्टंट करती हुई भी दिखी थीं. इन दिनों वे अनुपमा सीरियल में मुख्य किरदार निभा रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत पहुंचते ही पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ