टीवी शो 'अनुपमा' से लोगों के दिलों में जगह बना चुकीं मशहूर अदाकारा रूपाली गांगुली घर-घर में पॉपुलर हैं. एक्ट्रेस अपने वर्क फ्रंट के अपडेट्स तो सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती हैं, साथ ही वे अपनी पर्सनल लाइफ से भी फैंस को अपडेट रखती हैं. रुपाली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक मस्तीभरा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अंखियों से गोली मारती हुई नजर आ रही हैं. रूपाली गांगुली ने अपना ये आंखों से गोली चलाते हुए का वीडियो शूटिंग से मिले ब्रेक के दौरान बनाया है.
दरअसल रूपाली गांगुली अक्सर शूटिंग सेट पर ऐसे मस्तीभरे वीडियो बनाती रहती हैं, जो फैंस को बहुत पसंद आते हैं. इस वीडियो में वो अपनी आंखों से गोली चला रही हैं. इस वीडियो में रूपाली बंदूक की आवाज पर बेहद लाजवाब तरीके से अपनी आंखों से खेलती हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "अंखियों से गोली मारे ट्रेंड को ट्राई किया है". इस दौरान रूपाली ने मल्टी कलर्ड प्रिंटेड स्लीवलेस कुर्ता पहन रखा है और माथे पर लाल बिंदी लगाई है. रूपाली के खुले बाल उनके लुक को और शानदार बना रहे हैं.
इस वीडियो में रूपाली बीट पर कभी भौहें चढ़ाती नजर आ रही हैं तो कभी आंख मारती दिखाई दे रही हैं. रूपाली गांगुली का ये बिंदास अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. बिना मेकअप रूपाली के इस मस्तीभरे वीडियो में उनकी नेचुरल ब्यूटी भी फैंस को इंप्रेस करती नजर आ रही है. इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने इस अंदाज को देखकर कहा, 'यहां मैं खत्म', तो किसी ने कहा कि, 'बुलेट सीधा दिल पर लगी'.