रुपाली गांगुली ने गौरव खन्ना संग सलमान खान के सॉन्ग पर किया टपोरी डांस, फैन्स बोले- सुपर्ब...

अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो गौरव खन्ना के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रुपाली गांगुली का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. रुपाली इस समय स्टार प्लस के फेमस शो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभा रही हैं. इसी के साथ आए दिन उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने को-स्टार गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के साथ 'Tujhe Aksa Beach Ghuma Doon' सॉन्ग पर शानदार डांस कर रही हैं.

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Because it's MaAn-day, Tumhe Aksa beach ghooma doon'. इस वीडियो को देख उनके फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा है 'बढ़िया जोड़ी है', तो दूसरे ने लिखा है 'सुपर्ब'.

बता दें, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 2000 में टीवी सीरियल 'सुकन्या' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'कहानी घर-घर की', 'संजीवनी' जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. शो में उनके किरदार को फैन्स खूब पसंद करते हैं.

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी