Rupali Ganguly ने अपने ऑनस्क्रीन सास-ससुर के साथ 'शोला जो भड़के' सॉन्ग पर किया शानदार डांस, देखें वायरल Video

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने ऑनस्क्रीन सास-ससुर के साथ 'शोला जो भड़के' सॉन्ग पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टेलीविजन का सबसे प्रचलित सीरियल 'अनुपमा' खूब लोकप्रिय हो गया है. टीवी जगत में इस समय सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक है. साथ ही सीरियल के कलाकार भी काफी फेमस हो गए हैं. इसी सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने लोगों के दिल में एक खास जगह बना ली है. इतना ही नहीं वो ऑन स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन पर भी फैन्स का खूब मनोरंजन करती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Dance) के डांस वीडियो देखने को मिल जाते हैं. हालही में उन्होंने एक और डांस वीडियो शेयर किया है. जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ उनके ऑन स्क्रीन सास-ससुर यानी अल्पना बुच और अरविन्द वैद्य भी उनके साथ जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 'शोला जो भड़के' सॉन्ग पर किया डांस

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपना ये डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, वो अपनी सह कलाकार अल्पना बुच और अरविन्द वैद्य जो सीरियल में उनके सास-ससुर के किरदार में हैं, उनके साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में तीनों बड़े मजे से डांस कर रहे हैं. तीनों 'शोला जो भड़के' सॉन्ग पर शानदार डांस करते नजर आ रही हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly Video) का इस तरह अपने ऑनस्क्रीन सास-ससुर के साथ डांस करते देखना वाकई शानदार है. साथ ही वो काफी एनर्जेटिक भी लग रहे हैं. रुपाली गांगुली ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'गुजरे जमाने के गाने पर थिरकना पूरी तरह से एक अलग वाइब है अनुपमा के सेट पर शॉट्स के बीच में कुछ मस्ती का समय .. हां, ब्रेक टाइम में हम कैसे आराम करना पसंद करते हैं'. उनका ये डांस वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सीरियल्स

बता दें, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 2000 में टीवी सीरियल 'सुकन्या' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'कहानी घर-घर की', 'संजीवनी' जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. शो में उनके किरदार को फैन्स खूब पसंद करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास