रुपाली गांगुली ने को-स्टार 'तुमसा कोई प्यारा' सॉन्ग पर किया डांस, दोनों की केमेस्ट्री ने खूब मचाया धमाल

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ आप एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो गौरव खन्ना के साथ रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रुपाली गांगुली ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के फेमस शो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. आए दिन इसी शो के सेट से उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते नजर आते हैं. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को टीवी सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से प्रसिद्धि मिली थी. इसी के साथ हालही में उन्होंने अपना लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने को-स्टार गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के साथ 'तुमसा कोई प्यारा' सॉन्ग पर शानदार डांस कर रही हैं.

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'स्क्रीन पर - एक दूसरे के लिए बने, ऑफ स्क्रीन - मैड टुगेदर'. इसी के साथ उनके लुक की बात करें तो रुपाली ने ब्लू कलर की साड़ी और गौरव ने व्हाइट कुर्ता पहना हुआ है. वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है. इसी के साथ उनके इस वीडियो पर अब तक 201 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

Advertisement

बता दें, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 2000 में टीवी सीरियल 'सुकन्या' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'कहानी घर-घर की', 'संजीवनी' जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. शो में उनके किरदार को फैन्स खूब पसंद करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
धूमधाम से मनी Ram Navami, Ram Mandir में हुआ सूर्य तिलक, PM Modi-CM Yogi ने की पूजा | Hamaara Bharat