रुपाली गांगुली ने स्ट्रीट्स डॉग्स संग केक काट मनाई 2 मिलियन फॉलोअर्स की खुशी, वीडियो देख फैन्स ने की जमकर तारीफ 

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  इस वीडियो में वो अपने 2 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी स्ट्रीट्स डॉग्स के साथ मानती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुपाली गांगुली का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. स्टार प्लस पर आने वाले फेमस शो 'अनुपमा' में वो मुख्य किरदार निभा रही हैं, जिससे उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिल रही हैं. फैन्स को उनका ये किरदार खूब पसंद आ रहा है. इसी के साथ आए दिन शो के सेट से उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते नजर आते हैं. इसी क्रम में उनका एक और वीडियो सामने आया है. ये कोई डांस वीडियो नहीं है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपने 2 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी स्ट्रीट्स डॉग्स के साथ केक काट कर मना रही हैं. रुपाली के इस अंदाज की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'मेरे द्वारा हासिल किया गया हर मील का पत्थर, मेरा मानना है कि उनका आशीर्वाद इसका एक बड़ा कारण है...मेरे प्यारे बच्चे जो मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं, उन्हें इसका हिस्सा बनना है..! जैसा कि आप में से अधिकांश जानते हैं कि इन बेगुनाहों और बेघरों के लिए काम करना मेरे जीवन का असली उद्देश्य है. उन्होंने मुझे बिना शर्त प्यार, वफादारी और चुपचाप वहां रहना सिखाया है जब किसी को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है! इसलिए इस मील के पत्थर को मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि उनके लिए डॉगी केक लाया जाए. हम सभी अपने दिल में दया पाएं, सह अस्तित्व सीखें और इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएं.

Advertisement

बता दें, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 2000 में टीवी सीरियल 'सुकन्या' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'कहानी घर-घर की', 'संजीवनी' जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो 'अनुपमा' में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. शो में उनके किरदार को फैन्स खूब पसंद करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला