Anupamaa Upcoming Episode: 'अनुपमा' रुपाली गांगुली कर रही थीं डांस तभी आ पहुंचे डाकू और गुलगुला- देखें Funny Video

अनुपमा (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जहां उनके डांस की शूटिंग चल रही थी. इसी बीच अनुपमा का डांस देखने के लिए उनकी अकेडमी में दो कुत्ते आ पहुंचते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Anupamaa Upcoming Episode: 'अनुपमा' रुपाली गांगुली कर रही थीं डांस तभी आ पहुंचे डाकू और गुलगुला- देखें Funny Video
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) उर्फ अनुपमा ने शेयर किया वीडियो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अनुूपमा के सेट पर पहुंचे खास मेहमान
  • आने वाला एपिसोड होने वाला है काफी दिलचस्च
  • अनुपमा शो में लीड रोल में नजर आती हैं रुपाली गांगुली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है. सीरियल के ट्विस्ट दर्शकों को निराश होने का मौका नहीं देते हैं. इन दिनों जहां एक तरफ किंजल और परितोष घर से अलग होने का सोच रहे हैं वहीं अनुपमा (रुपाली गांगुली) अपनी डांस अकेडमी को लेकर काफी एक्साइटेड है. इतना ही नहीं अब तो वनराज भी अपना कैफे अनुपमा की अकेडमी में खोलने जा रहे हैं. दर्शकों को अब आने वाला एपिसोड अब और भी दिलचस्प मिलने वाला है.

अनुपमा के डांस के ये भी हैं दीवाने 
इसी दौरान अनुपमा (Anupamaa) फेम रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जहां उनके डांस की शूटिंग चल रही थी. इसी बीच अनुपमा का डांस देखने के लिए उनकी अकेडमी में दो कुत्ते आ पहुंचते हैं. जिन्हें देखकर बाकी को स्टार्स अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. वहीं वीडियो में एक शख्स कहता हुआ सुनाई पड़ता है कि "अनुपमा इन कुत्तों के सामने मत नाचना" ऑन स्क्रीन भले भी सेट पर कितनी तू तू मैं मैं क्यों ना, लेकिन सभी कैमरा के पीछे काफी मस्ती करते नजर आते हैं. 

Advertisement

लीड रोल में नजर आती हैं एक्ट्रेस 
बता दें कि अनुपमा (Anupamaa) सीरियल के लीड रोल में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) नजर आ रही हैं. वहीं वनराज के किरदार में सुधांशु पाडे (Sudhanshu Pandey) और सीरियल में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाली काव्या के किरदार में मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) नजर आ रही हैं. जिन्होंने इस सीरियल को देखने के लिए फैंस को क्रेजी कर दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhalawar के एक और स्कूल का जर्जर हाल, बच्चों को भेजने से डर रहे माता-पिता | School Roof Collapse