टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियो की वजह से सोशल मीडिया अपर जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई हैं. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने टीवी के फेमस सीरियल 'छोटी बहू' से अपने करियर की शुरआत की थी. इस सीरियल में उनका सादगीभरा अंदाज फैन्स को खूब पसंद आया था. अब वो अपने ग्लैमरस लुक से फैन्स को आकर्षित करती हैं. हालही में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है.
पूल में उतरते हुए वीडियो किया शेयर
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Video) ने ब्लैक कलर का टू पीस पहना हुआ है और वो जबरदस्त अंदाज में पूल में उतरती हुई नजर आ रही हैं. रुबीना जिस तरह से पूल में उतर रही हैं. उनका ये लुक देखने लायक है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Everytime I hide my fear of water, with a smile'. फैन्स को उनका ये वीडियो काफी पसंद आया है. इस वीडियो पर अब तक 2.2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इसे 322 हजार लोगों ने लाइक किया है और 10 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं.
इस फिल्म से करेंगी अपना बॉलीवुड डेब्यू
बता दें, रुबीना इन दिनों 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' सीरियल में सौम्या के किरदार निभा रही हैं. इतना ही नहीं वो जल्द ही हितेन तेजवानी और राजपाल यादव के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. वहीं हालही में उनका पति अभिनव के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'तुमसे प्यार है' भी रिलीज हुआ है, जो खूब पसंद किया जा रहा है.