Rubina Dilaik मालदीव में सनसेट का मजा लेती आईं नजर, तस्वीरें हुई वायरल

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में देखा  सकता है कि रुबीना समंदर किनारे सनसेट का मजा ले रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रुबीना दिलैक ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री हैं. रुबीना ने सीरियल 'छोटी बहु' से अपने करियर की शुरुआत की थी. रुबीना दिलैक बिग बॉस-14 की विनर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी लाखों में फैन फॉलोइंग है जो उनकी हर पोस्ट को पसंद करती है. इसी बीच रुबीना दिलैक ने अपनी कुछ तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो समंदर किनारे सनसेट का मजा ले रही हैं. दरअसल ये तस्वीरें मालदीव की है, जहां रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन तस्वीरों में सनसेट का शानदार नजारा देखा जा सकता है. फैन्स को भी उनकी ये तस्वीरें काफी पंसद आ रही हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Ruby looking sooo beautiful and background', तो दूसरे ने लिखा है 'Wow what a mesmerizing view'. इसी के साथ उनकी इन तस्वीरों पर 149 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

बता दें, रुबीना इन दिनों 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' सीरियल में सौम्या के किरदार में नजर आ रही थीं, जो अब खत्म हो गया है. वहीं अब वो जल्द ही हितेन तेजवानी और राजपाल यादव के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इसी के साथ हालही में उनका पति अभिनव के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'तुमसे प्यार है' भी रिलीज हुआ है, जो खूब पसंद किया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन