Rubina Dilaik समंदर किनारे यूं चिल करती आईं नजर, रेड टू-पीस में ढाया कहर....Photos वायरल

बिग बॉस-14 की विनर भी रह चुकी अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर कफी एक्टिव रहती हैं. हालही में उन्होंने कुछ फोटो शेयर की हैं, जो उनके मालदीव वेकेशन की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रुबीना दिलैक ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

बिग बॉस-14 की विनर भी रह चुकी अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) आज टेलीविजन जगत की जानी मानी अभिनेत्री हैं. रुबीना ने अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक और स्टाइल से फैन्स के बीच अपनी खास पहचान बनाई है. इसी के साथ रुबीना सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. आए दिन इंटरनेट पर उनकी फोटो और वीडियो वायरल होते नजर आते हैं. इन दिनों वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव वेकेशन एंजॉय कर रही हैं और वहां से लगातार अपनी फोटो फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. वहीं से कुछ और फोटो उन्होंने शेयर की हैं, जिसमें वो समंदर किनारे चिल करती नजर आ रही हैं.

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'एक लंच डेट जैसा पहले कभी नहीं था…….. ड्रॉप डेड भव्य दृश्य, बस हम द्वीप पर……। !! असली'. वहीं उनके लुक की बात करें तो उन्होंने रेड कलर की बिकिनी पहनी हुई है और अपने बालों को मैसी बन बनाया हुआ है. फोटो में उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है. उनके एक फैन ने तारीफ करते हुए लिखा है 'Looking classy rubi', तो किसी ने लिखा है 'Looking sooo pretty'.
बता दें, रुबीना इन दिनों 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' सीरियल में सौम्या के किरदार में नजर आ रही थीं, जो अब खत्म हो गया है. वहीं अब वो जल्द ही हितेन तेजवानी और राजपाल यादव के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इसी के साथ हालही में उनका पति अभिनव के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'तुमसे प्यार है' भी रिलीज हुआ है, जो खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी