रुबीना दिलैक की बहन ने टीशर्ट काटकर बनाया उनका टपोरी लुक, देखें मजेदार Video

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उनका टपोरी लुक नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 का खिताब जीतने के बाद से ही रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की सोशल मीडिया तूती बोल रही है. वो जैसे ही कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तुरंत वायरल हो जाता है. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अब फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 'टपोरी लुक' (Tapori Look) पाकर खूब खुश दिखाई दे रही हैं. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik Video) ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसे फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

रुबीना दिलैक का टपोरी अंदाज
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी बहन ज्योतिका दिलैक के साथ बालकनी में खड़ी होती हैं. दोनों के हाथ में कैंची भी नजर आ रही है. इसी दौरान रुबीना अपने दोस्त को उनकी टीशर्ट काटने के लिए बोलती हैं. निर्देश पाकर ज्योतिका उनकी टीशर्ट के निचले भाग और कॉलर को काट देती है. बाद में रुबीना दिलैक उसमें गांठ बांध लेती हैं और बचे हुए कपड़े को गले में लपेट लेती हैं. उनका ये अंदाज वायरल हो रहा है.

वीडियो पर आए लाखों व्यूज
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के इस वीडियो को महज एक घंटे में डेढ़ लाख से ऊपर बार देखा जा चुका है. इसी व्यूज के साथ उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. रुबीना दिलैक के वीडियो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

रुबीना दिलैक का करियर
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों टीवी शो सीरियल 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में सौम्या के किरदार में नजर आ रही हैं. इससे पहले उनके दो म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हो चुके हैं. जिनके नाम 'मरजानेया' और 'गलत' सॉन्ग है. बिग बॉस 14 के बाद से ही रुबीना के करियर का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. रुबीना ने टीवी की दुनिया में सीरियल छोटी बहू के जरिए कदम रखा था.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !