बारिश में भीगकर ठंड से कांपते हुए रुबीना दिलैक ने यूं की थी ‘भीग जाऊंगा’ की शूटिंग, शेयर किया Video

रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'भीग जाऊंगा’ गाने की शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रुबीना पानी में भीगते हुए गाने की शूटिंग कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुबीना दिलैक ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक इन दिनों हर जगह खूब चर्चा बटोर रही हैं. म्यूजिक वीडियो हो या सोशल मीडिया, हर तरफ बस रुबीना के जलवे हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि बिग बॉस की विजेता बनने के बाद रुबीना की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. इस शो में उन्हें बॉस लेडी का भी तमगा दिया गया था. रुबीना के पास फिलहाल प्रोजेक्ट्स की भरमार है और हाल ही में उनका लेटेस्ट रिलीज गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. ऐसे में रुबीना ने अब गाने की शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया है.

रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'भीग जाऊंगा' गाने की शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे स्टेबिन बेन के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रुबीना पानी में भीगते हुए गाने की शूटिंग कर रही हैं. इसके कैप्शन में रुबीना ने बताया है कि उन्होंने बहुत ही ज्यादा ठंड में शूटिंग की थी. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “इतनी ठंड लगी कि पूछो मत. मैं और स्टेबिन लाइव आ रहे हैं ऐसे ही कुछ मोमेंट्स आपके साथ शेयर करने के लिए. आज शाम 7.15 बजे...सी यू”. इसके साथ ही रुबीना ने एक दिल इमोजी भी बनाया है.

Advertisement

कुछ ही देर में वीडियो को 1 लाख 66 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. वहीं, एक दिन पहले ही रिलीज हुए इस गाने को 13 मिलियन से भी अधिक यू-ट्यूब व्यूज आ गए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर रुबीना दिलैक दर्शकों पर अपना जादू बिखेरने में कामयाब रही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Spotlight: फिल्म 'Jaaiye Aap Kahan Jaayenge' को लेकर संजय ने कही दिल की बात | EXCLUSIVE