रुबीना दिलैक की एयरपोर्ट पर खुल गई पोल, माथा पीटकर बोलीं- मम्मी से डर लगता है

रुबीना दिलैक अपने किरदारों की वजह से फैन्स की चहेती हैं. लेकिन हाल ही में वह एयरपोर्ट पर फोटोग्राफरों के कैमरों में कैद हो गईं जिसके बाद उन्हें यह डर सताने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रुबीना दिलैक का वीडियो में सीक्रेट हुआ आउट
नई दिल्ली:

सेलेब्रिटी जहां भी जाते हैं, फोटोग्राफर वहां मौजूद रहते हैं. बात अगर एयरपोर्ट की हो तो फिर तो सेलेब्रिटीज का कैमरे में कैद होना लाजिमी हो ही जाता है. ऐसा ही कुछ बिग बॉस 14 विनर और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ भी हुआ. रुबीना दिलैक एयरपोर्ट पर पति अभिनव शुक्ला के साथ आई थीं. लेकिन फोटोग्राफरों के उन पर नजर पड़ गई और उन्होंने एक्ट्रेस को कैमरे में कैद कर लिया. लेकिन इस चक्कर में उनका एक सीक्रेट रिवील हो गया. जिस पर उन्होंने कहा कि मम्मी से डर लगता है.

हुआ यूं कि रुबीना दिलैक एयरपोर्ट पर अभिनव शुक्ला के साथ अपनी बहन को लेने आई थी. उनकी बहन चार साल बाद कनाडा से भारत आई थीं. इस बात को रुबीना ने अपनी मम्मी से छिपाया था. लेकिन कैमरे में कैद होने के बाद उन्होंने सिर पीट लिया. रुबीना ने फोटोग्राफरों से कहा कि आप कहीं भी आ जाते हैं. तो वो कहते हैं कि हम एयरपोर्ट पर ही रहते हैं. इस पर रुबीना दिलैक उन्हें पूरी बात बताती हैं और फिर कहती हैं कि मुझे किसी और से डर नहीं लगता सिर्फ मम्मी से बहुत डर लगता है. 

बता दें कि बिग बॉस 14 में वो पति अभिनव शुक्ला के साथ आई थीं और पूरे सीजन में उन्होंने अपने तरीके से ही गेम को खेला था. आखिर में वह गेम की विजेता बनकर भी गई थीं. 

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri के बयान पर भावुक हुईं CM Atishi