रुबीना दिलैक से फोटोग्राफरों ने पूछा 'बिग बॉस जा रहे हो' तो टीवी की शक्ति ने दिया ऐसा जवाब, रह जाएंगे हैरान

टीवी की शक्ति और लेडी बॉस कही जाने वाली रुबीना दिलैक इन दिनों झलक दिखला जा 10 और खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रही हैं. रुबीना ने बिग बॉस में जाने को लेकर कुछ इस तरह का जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Rubina Dilaik Video: रुबीना दिलैक ने वीडियो में बिग बॉस को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बिग बॉस 14 की विनर हैं. इन दिनों वह 'खतरों के खिलाड़ी' में खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही हैं तो वहीं 'झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10)' में भी वह डांस के जौहर दिखा रही हैं. इस तरह टीवी की लेडी बॉस कही जाने वाले रुबीना दिलैक के पास फुरसत के लम्हे तो कतई नहीं हैं. इसी सारी व्यस्तता के बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रुबीना को 'झलक दिखला जा 10' के लिए तैयार होकर जाते हुए देखा जा सकता है. इस डांस रियलिटी शो में सबसे पहले परफॉर्म करने वाली रुबीना दिलैक ही थीं और उनके स्टाइल तथा एटीट्यूड की जमकर तारीफ भी हुई थी. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह तैयार होकर जा रही हैं. फोटोग्राफर उनसे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. तभी एक फोटोग्राफर उनसे बिग बॉस 16 को लेकर पूछता है, 'रुबीना जी बिग बॉस जा रहे हो' तो इस पर रूबीना दिलैक जवाब देती है, 'बिग बॉस जीवन में एक बार होता है. हो गया बिग बॉस.' इस तरह हमेशा दोटूक बात करने वाली रुबीना दिलैक ने साफ कर दिया है कि उनका बिग बॉस 16 में आने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि देखा गया है कि कई ऐसे भी कंटेस्टेंट है जो बार-बार बिग बॉस में किसी न किसी बहाने से आते रहते हैं. 

Advertisement

रुबीना दिलैक ने सीरियल 'छोटी बहू' के साथ टीवी की दुनिया में कदम रखा था. टेलीविजन सीरियल 'शक्ति' में रुबीना के दमदार अभिनय और हटके किरदार के लिए उन्हें खूब सराहा गया. रुबीना को बिग बॉस 14 की विजेता बनने पर मिली जबरदस्त लोकप्रियता मिली.

Advertisement

VIDEO: नोरा फतेही खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Jagdeep Singh कौन हैं । एक दिन Salary 48 करोड़ । दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO