लंबे टाइम बाद अभिनव शुक्ला को देख खुशी से उछल पड़ीं रूबीना दिलैक, अभिनव ने भी अपनी लेडी लव को किया टाइट हग- VIDEO

एक तरफ जहां जीत के लिए रूबीना दिलैक जमीन आसमान एक किए हुए हैं, वहीं अपने हबी, अपने प्यार अभिनव शुक्ला से दूर रहकर रुबीना दिलैक ने उन्हें बेतहाशा मिस भी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुबीना दिलैक का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टेलीविजन एक्ट्रेस रूबीना दिलैक का खतरों से भरा अंदाज में इन दिनों फैंस को अट्रैक्ट कर रहा है. कलर्स टीवी पर आ रहे रियालिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में इंडस्ट्री की यह खूबसूरत अदाकारा जान की बाजी लगाती हुई नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां जीत के लिए रूबीना दिलैक जमीन आसमान एक किए हुए हैं, वहीं अपने हबी, अपने प्यार अभिनव शुक्ला से दूर रहकर रुबीना दिलैक ने उन्हें बेतहाशा मिस भी किया है. हाल ही में इसका एक खूबसूरत नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लंबे समय बाद जब रुबीना और अभिनव मिले तो बस प्यार की बारिश हो उठी.

ये तो हम सभी जानते हैं कि रुबीना इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 12' में नजर आ रही हैं और अपने पति अभिनव शुक्ला से दूर हैं. इस दूरी के दौरान दोनों ने एक दूसरे को कितना मिस किया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस बात को बयां कर रहा है. इस वीडियो में रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला मुंबई एयरपोर्ट पर लंबे वक्त बाद एक दूसरे से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही रुबीना ने जैसे ही अभिनव को देखा खुशी से उछल पड़ीं और उन्हें जोर से गले लगा लिया. अभिनव ने भी अपनी लेडी लव को टाइट हग किया और उन्हें उनका एक हाथ उठाकर उनकी हौसला अफजाई की. दोनों के चेहरे की मुस्कुराहट बताने के लिए काफ़ी है कि दोनों एक दूसरे से मिलकर कितने खुश हैं. 

Advertisement

 

रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की प्यारी सी मुलाकात का ये वीडियो 'इंसटैंटबॉलिवुड' के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अपने प्यार से लंबे समय बाद मिलने की क्यूट फीलिंग'. इंटरनेट पर दोनों का प्यार और क्यूट बॉन्डिंग देख फैंस ने भी ढेर सारे रिएक्शंस दिए. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'दोनों के प्यार को नजर ना लगे', तो दूसरे ने लिखा, 'क्वीन इज़ बैक'.वहीं एक और फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'बॉस लेडी रॉक्स' तो दूसरे ने लिखा, 'रुबीना की खतरों के खिलाड़ी की विनर होंगी'. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire पर PM Modi की High Level Meeting, युद्धविराम उल्लंघन पर सरकार लेगी एक्शन?