रुबीना दिलैक ने लिया नया चैलेंज, पाइप पर चढ़कर किया नाला पार...देखें Video

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पाइप पर चढ़कर नाला पार करते हुए नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुबीना दिलैक का वीडियो वायरल 
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को उनके अलग अंदाज के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर उनके शानदार फोटो और वीडियो भी आए दिन देखने को मिल ही जाते हैं. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भी अपनी हर गतिविधि को फैन्स के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं. वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अकसर नए-नए चैलेंज लेती रहती हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए हुए उन्होंने एक और चैलेंज लिया है, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

पाइप पर चढ़ाकर नाला पार करती आईं नजर

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, वो पाइप पर चढ़कर नाला पार कर रही हैं. हालांकि वो काफी डरी हुई भी लग रही हैं लेकिन वो आसानी से नाला पार भी कर जाती हैं. इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी उन्होंने लिखा है 'Mara mara … rama rama… mara mara'. जिसपर उनके फैन्स भी बड़े मजे से उन्हें कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है 'Wow oh my god', टी दूसरे ने लिखा है 'Balancing power'. रुबीना के इस वीडियो पर अब तक 1.3 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.

Advertisement

जल्द करने वाली हैं बॉलीवुड में डेब्यू

रुबीना इन दिनों 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' सीरियल में सौम्या के किरदार निभा रही हैं. इतना ही नहीं वो जल्द ही हितेन तेजवानी और राजपाल यादव के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. वहीं हालही में उनका पति अभिनव के साथ एक म्यूजिक वीडियो 'तुमसे प्यार है' भी रिलीज हुआ है, जो खूब पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Ram Navami 2025: देशभर में राम नवमी की धूम, Sambhal, Ram Mandir और Kalkaji में भक्तों तांता