टीवी की दुनिया के मशहूर कपल रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का गाना मरजानेया यू-ट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. गाने में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की सिंगिंग और रुबिना व अभिनव शुक्ला की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. गाने को इतना प्यार मिला कि वह यू-ट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं, दूसरी और मरजानेया सॉन्ग से जुड़ा रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जहां एक तरफ एक्ट्रेस डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं तो वहीं अभिनव शुक्ला उन्हें इग्नोर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 3 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो में नजर आ रहा है कि रुबिना दिलैक बेसब्री से अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का इंतजार कर रही होती हैं. उनके आते ही रुबिना दिलैक पहले अभिनव का हाथ खींचती हैं और उसके बाद वह उनके सामने डांस करती हैं. वहीं, जब अभिनव शुक्ला उन्हें अनदेखा कर देते हैं तो वह गुस्से में उनका गला दबाने लगती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रुबिना ने लिखा, "OMG...आपका ही प्यार हमें नंबर वन पर ट्रेंड करा रहा है. आप सभी बेस्ट हैं..."
बता दें कि बिग बॉस 14 के बाद रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला एक साथ नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के गाने में साथ नजर आए हैं. इससे पहले दोनों केवल 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में ही साथ नजर आए थे. रुबिना दिलैक के करियर की बात करें तो उन्होंने 'छोटी बहू' सीरियल के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' से भी खूब पहचान बनाई.