रुबीना दिलैक और सृष्टि रोडे ने माधुरी दीक्षित के गाने पर किया जबरदस्त डांस, फैंस बोले- 'मार डाला'

रुबीना दिलैक और सृष्टि रोडे का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंटरनेट पर वायरल हुआ डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टेलीविजन एक्ट्रेस सृष्टि रोडे इन दिनों टूटे हुए पैर के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. उनके पिछले कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए. वहीं एक बार फिर सृष्टि को टूटे हुए पैर के साथ डांस करते देखा गया है, इस बार उनका साथ दें रही हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और सृष्टि की दोस्त रुबीना दिलैक. रुबीना भी सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. फैंस रुबीना के हर अंदाज के दीवाने हैं. सृष्टि और रुबीना के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो में सृष्टि रोडे और रुबीना दिलैक जमीन पर बैठी, डांस करती दिख रही हैं, वीडियो को सृष्टि ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. रुबीना और सृष्टि देवदास फिल्म के 'हरा रंग डाला' गाने पर खूबसूरत डांस करती दिख रही हैं. दोनों दोस्तों ने हरे रंग की आउटफिट पहनी हुई है. रुबीना हरे रंग के कुर्ते में तो वहीं सृष्टि ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं. जमीन पर सरकते हुए माधुरी दीक्षित के स्टेप्स को फॉलो करते हुए सृष्टि और रुबीना बेहतरीन डांस कर रही हैं, जो काफी ड्रैमेटिक भी लग रहा है. वहीं रुबीना और सृष्टि का ये इंडो वेस्टर्न कॉम्बिनेशन और उनका तालमेल बहुत ही शानदार दिख रहा है. 

Advertisement

सृष्टि और रुबीना के इस वीडियो पर फैंस जबरदस्त कमेंट्स कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सिरियसली आपकी रील्स ने तो हमें ही मार डाला'. वहीं एक फैन ने लिखा, 'आप दोनों ही बड़ी अच्छी लग रही है, लव यू.' सृष्टि ने हाल ही में टीवी और फिल्म एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की बैचलर पार्टी में मेडिकल वॉकर के साथ जबरदस्त डांस किया था, जिसे लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी और इस डांस का वीडियो भी खूब वायरल हुआ. बता दें कि सृष्टि ने चलती का नाम गाड़ी, सरस्वतीचंद्र, इश्कबाज, इश्क हाय, और छोटी बहू जैसे कई सीरियल्स में काम किया. वहीं उन्हें बिग बॉस से एक नई पहचान मिली, 2018 में सृष्टि बिग बॉस 12 में शामिल हुई थीं.

Advertisement

Chhorii Movie Review: जानें कैसी है Nushrratt Bharuccha की Horror Movie

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?