सुपर कूल लुक में BB OTT के सेट पर पहुंची रुबीना दिलैक, फैन्स बोले- बॉस लेडी आ गई...देखें Photos

बिग बॉस के सेट पर जाते हुए रुबीना दिलैक की कुछ स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुबीना दिलैक की स्टाइलिश तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 की विजेता बनने के बाद रुबीना दिलैक की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. रुबीना पहले तो पॉपुलर थी हीं, लेकिन बिग बॉस के बाद उन्हें लोगों से खूब प्यार मिल रहा है. रुबीना को बिग बॉस में ‘बॉस लेडी' का टैग मिला था, जिसके बाद अब वे इस नाम से भी जानी-जाती हैं. जल्द ही रुबीना बिग बॉस ओटीटी के घर में निक्की तंबोली के साथ नजर आएंगी. ऐसे में रुबीना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें बिग बॉस के सेट पर जाते हुए देखा जा सकता है.

इंस्टेंट बॉलीवुड के पेज से रुबीना दिलैक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वे बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं. इन तस्वीरों में रुबीना का लुक देखते ही बन रहा है. वायरल हो रही फोटोज में रुबीना को ब्लू जींस और लूज व्हाइट कुर्ते में देखा जा सकता है. रुबीना का न्यू हेयरस्टाइल और आंखों पर चश्मा उनके लुक को और स्टाइलिश बना रहा है. रुबीना की तस्वीरों पर उनके फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘फाइनली अल्टीमेट बॉस लेडी आ रही है'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘रुबीना सुपर कूल दिख रही है'.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली का एक प्रोमो वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों बिग बॉस ओटीटी में अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम लेती हुई देखी गई थीं. जहां रुबीना ने शमिता शेट्टी को अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट बताया था, वहीं निक्की ने कहा था कि उन्हें प्रतीक का गेम पसंद आ रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India