सिंगर से डायरेक्टर बनीं नेहा कक्कड़, रिलीज हुआ रोहनप्रीत सिंह और जैस्मिन भसीन का ‘पीने लगे हो’ गाना

मेलोडी क्वीन नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह के सॉन्ग 'पीने लगे हो' को डायरेक्ट किया है. यह गाना आज रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रोहनप्रीत सिंह और जैस्मिन भसीन के सॉन्ग को नेहा कक्कड़ ने किया डायरेक्ट
नई दिल्ली:

मेलोडी क्वीन नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत सिंह के सॉन्ग 'पीने लगे हो' को डायरेक्ट किया है. यह गाना आज रिलीज हो गया है. नेहा कक्कड़ के निर्देशन में बने इस म्यूजिक वीडियो में रोहनप्रीत सिंह बिग बॉस 14 की जानी-मानी कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के साथ नजर आ रहे हैं. देसी म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा रिलीज इस गाने को रजत नागपाल ने कंपोज और किरत गिल ने लिखा है. पीने लगे हो दिल को छू लेने वाला हार्टब्रेकिंग सॉन्ग है. नेहा से शादी के बाद बतौर सोलो सिंगर रोहनप्रीत पहली बार किसी गाने में दिखाई दिए हैं. 

सिंगर से निर्देशक बनीं नेहा कक्कड़ ने इस बारे में बात करते हुए कहा है, "संगीत से रोजगार कमाने का सबसे बड़ा रोमांच यह है कि आप इससे बहुत कुछ सीखते हैं. पीने लगे हो के जरिए मुझे कैमरे  के पीछे से एक गीत का नेतृत्व करने का मौका मिला, जो बहुत ही चुनौतीपूर्ण था. मैं इस बदलाव को अपने नजरिए से संजो कर रखूंगी और रोहनप्रीत के साथ एक अलग भूमिका में काम करके मुझे बेहद खुशी हो रही है. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिला”.

वहीं रोहनप्रीत ने कहा, "मैं ऑडियंस का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने अब तक मेरे और नेहा के गाए गानों को पसंद किया है. पीने लगे हो मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि शादी के बाद यह मेरा पहला सोलो सॉन्ग है. साथ ही नेहा इस गाने से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रही हैं. मैं यही दुआ करता हूं की हमारे हर पहले एक्सपेरिमेंट को हमेशा की तरह ढेर सारा प्यार मिले. मैं लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्साहित हूं.”

Featured Video Of The Day
SC Decision on Street Dogs: Delhi-NCR में दबोचे जाएंगे आवारा कुत्ते, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश
Topics mentioned in this article